रतलाम। आलोट में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा का प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न मुद्दों एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली परेशानियों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही शासन प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर व्यापक रूप से चर्चा हुई, प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह गुरूदत्ता ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा पत्रकारों की समस्याओं को हमेशा से शासन में बैठे लोगों तक पहुंचाता रहा है, मोर्चा द्वारा पत्रकारों के लिए पेंशन योजना, स्वास्थ्य योजना और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की जाती रही है.
- विधायक ने पत्रकार भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की
सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज चांवला ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र एक चुनौती भरा क्षेत्र है, पत्रकार किसी भी परिस्थिति में सदैव अपने कर्म के लिए डटे रहते हैं, कोरोना काल में भी पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, आलोट क्षेत्र में पत्रकार भवन की वर्षों से चली आ रही मांग पर विधायक चांवला ने विधायक निधि से दस लाख रुपए देने की घोषणा की, जिस पर सभी पत्रकारों ने उनका धन्यवाद किया.इस दौरान पत्रकारों का सम्मान भी किया गया.
- पत्रकार सम्मेलन में बीजेपी नेता हुए शामिल
इस मौके पर विशेष अतिथि भाजपा नेता उपेंद्र सिंह यादव, नंदन राज जैन, प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉक्टर सुनील चोपड़ा, जनपद सदस्य नीलम सोलंकी, समाजसेवी अनिल देसरला, अंजुमन कमेटी के सदर आसिफ लाला, युवा नेता महेंद्र सिंह सोलंकी उपस्थित रहे.