रतलाम। जिले में कोरोना के सात और नए मरीज मिले हैं. जिससे अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 118 हो गई है. मंगलवार को ही मेडिकल कॉलेज से 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे थे. लेकिन मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट से एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्याा में इजाफा हुआ है.
सात नए मरीजों में 6 रतलाम और एक मरीज जावरा का है. इन मरीजों में से पांच मरीज पूर्व में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के परिजन हैं. जबकि दो मरीज फीवर क्लीनिक के माध्यम से ट्रेस किए गए हैं. सातों मरीजों को रतलाम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. रतलाम में अब कोरोना के कुल 118 मामले हो गए हैं जिनमें से 36 एक्टिव केस हैं.