ETV Bharat / city

यहां रावण दहन मना है, लोगों ने फ्लेक्स पर बनाया चित्र और फूंक दिया - रतलाम न्यूज

जावरा में कोरोना गाइडलाइन के कारण तीनों जगहों पर रावण दहन नहीं हुआ. गुस्साए लोगों ने फ्लेक्स बनाकर किया रावण दहन.

ravan dahan
रावण दहन
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 10:28 PM IST

रतलाम । जिले में भी आज धूमधाम से विजयादशमी का पर्व मनाया गया. यहां 21 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया. लेकिन जावरा में कोरोना केकारण रावण दहन की अनुमति नहीं थी, इसलिए लोगों ने फ्लेक्स पर रावण बनाकर उसे जला दिया.

21 फीट ऊंचे दशानन का दहन

शहर के नेहरू स्टेडियम में 21 फीट ऊंचे दशानन का दहन किया गया. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समय के पहले ही आनन फानन में दशानन का दहन कर दिया गया. प्रभू राम ने जैसे ही तीर चलाकर लंकाधिपति की नाभी पर तीर मारा, आतिशबाजी के साथ ही दशानन धरा पर आ गिरे. जिसके बाद प्रभु राम के जयकारे गूंज उठे।

रतलाम में चूर चूर हुआ दशानन का अहंकार
इंदौर में 110 फीट ऊंचे रावण का दहन, दशहरा मैदान में की गई आकर्षक आतिशबाजी

रावण दहन पर रोक, तो फ्लेक्स पर बनाकर जला दिया

जावरा में कोरेना के तहत तीनों समितियों ने इस बार भी रावण दहन का कार्यक्रम निरस्त कर दिया. समितियों के खिलाफ शहर में शशोल मीडिया पर गुस्सा निकाला और लोगों ने रावण का फ्लेक्स बना उस में पटाखे लगाकर कर उसका दहन कर दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोग तो लोग प्रतीकात्मक रावण में आग लगा कर भाग गए. वहीं पर जोर शोर से जय श्री राम के जयकारे लगने लगे. फिर पुलिस ने लोगो को वहां से भगाया.

लोगों ने फ्लेक्स पर रावण बनाकर किया दहन

रतलाम । जिले में भी आज धूमधाम से विजयादशमी का पर्व मनाया गया. यहां 21 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया. लेकिन जावरा में कोरोना केकारण रावण दहन की अनुमति नहीं थी, इसलिए लोगों ने फ्लेक्स पर रावण बनाकर उसे जला दिया.

21 फीट ऊंचे दशानन का दहन

शहर के नेहरू स्टेडियम में 21 फीट ऊंचे दशानन का दहन किया गया. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समय के पहले ही आनन फानन में दशानन का दहन कर दिया गया. प्रभू राम ने जैसे ही तीर चलाकर लंकाधिपति की नाभी पर तीर मारा, आतिशबाजी के साथ ही दशानन धरा पर आ गिरे. जिसके बाद प्रभु राम के जयकारे गूंज उठे।

रतलाम में चूर चूर हुआ दशानन का अहंकार
इंदौर में 110 फीट ऊंचे रावण का दहन, दशहरा मैदान में की गई आकर्षक आतिशबाजी

रावण दहन पर रोक, तो फ्लेक्स पर बनाकर जला दिया

जावरा में कोरेना के तहत तीनों समितियों ने इस बार भी रावण दहन का कार्यक्रम निरस्त कर दिया. समितियों के खिलाफ शहर में शशोल मीडिया पर गुस्सा निकाला और लोगों ने रावण का फ्लेक्स बना उस में पटाखे लगाकर कर उसका दहन कर दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोग तो लोग प्रतीकात्मक रावण में आग लगा कर भाग गए. वहीं पर जोर शोर से जय श्री राम के जयकारे लगने लगे. फिर पुलिस ने लोगो को वहां से भगाया.

लोगों ने फ्लेक्स पर रावण बनाकर किया दहन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.