रतलाम। रतलाम मेडिकल कॉलेज के बहुचर्चित रैगिंग मामले में अब सीनियर स्टूडेंट्स पर गाज गिरी है. वार्डन डॉ. अनुराग जैन की शिकायत पर 7 सीनियर्स के खिलाफ औद्योगिक थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. कॉलेज प्रबंधन ने दोषी छात्रों को 1 साल के लिए कॉलेज और हॉस्टल से निलंबित भी कर दिया है(Ratlam Ragging Case FIR on Seniors). जूनियर छात्रों से रैगिंग के वीडियो के आधार पर 10 छात्रों के नाम सामने आए थे. इनमें से 7 की पहचान होने पर कॉलेज प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है.(Ratlam Medical College Ragging Case Updates)
जूनियर छात्रों से रैगिंग करना पड़ा भारी: ये वही सीनियर्स हैं, जिन्होंने लाइन में खड़ा करके जूनियर छात्रों पर थप्पड़ बरसाए थे. उनके साथ गाली गलौज तक की थी. ये वीडियो छत पर खड़े कॉलेज के ही किसी जूनियर छात्र ने बना लिया था और जिम्मेदारों से इस पूरे मामले की शिकायत की थी. इतना ही नहीं रैगिंग की शिकायत पर हॉस्टल पहुंचे वार्डन डॉ. अनुराग जैन पर भी कुछ स्टूडेंट्स ने शराब कि बोतलें तक फेंकी थी. रैगिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ है. मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी.(Ragging In Ratlam Government Medical College)