रतलाम। बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड दिलीप देवल अब भी फरार है. लूट की नियत से तीन हत्यारों ने घर में घुसकर मां-बाप और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और घर में रखे 20 हजार की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए थे. 25 नवंबर की रात राजीव नगर में रहने वाले गोविन्द सोलंकी उनकी पत्नी शारदा और बेटी दिव्या सोलंकी की हत्या की गई थी.
ये है मामला
दरअसल, राजीव नगर में मां बाप और बेटी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड दिलीप देवल अब भी फरार है. लूट की नियत से तीन हत्यारों ने घर में घुसकर मां-बाप और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और घर में रखे 20 हजार की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए थे. 25 नवंबर की रात राजीव नगर में रहने वाले गोविन्द सोलंकी उनकी पत्नी शारदा और बेटी दिव्या सोलंकी की हत्या की गई थी. इस मामले में CCTV की मदद से पुलिस हत्यारों तक पहुंची है.
पुलिस ने खंगाली 70 हजार कॉल डीटेल्स और 200 सीसीटीवी की फुटेज
पुलिस ने इस मामले में 70 हजार मोबाइल्स की कॉल डिटेल और 200 CCTV के वीडियो भी खंगाले थे. खास बात ये की मास्टरमाइंड दिलीप देवल ने अलग-अलग नाम से कई आधार कार्ड भी बना रखे थे, जिसकी मदद से वो लोगों के बीच अपनी पहचान छिपाकर रहता था.
साइको किलर है वारदात का मास्टरमाइंड
पुलिस के अनुसार दिलीप देवल साइको किलर है और वो दूसरे प्रदेशों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसकी गैंग के कई सदस्य नशे के आदि हैं, ये गैंग मोबाइल पर लूट और हत्या के वीडियो देखकर वारदात का तरीका सीखा करती थी. इस गैंग के 18 जून को भी रतलाम में प्रेम कुंवर नाम की महिला के घर में घुसकर, लूट के लिए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी, इस मामले के भी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ऐसे परिवारों को बनाता था निशाना
इस गैंग के निशाने पर खासतौर पर ऐसी महिला या परिवार होता, जहां उन्हें लूट के लिए संघर्ष नहीं करना पड़े और कोई गवाह ना बचे इसलिए वे मौके पर मौजूद सभी लोगों की हत्या कर देते थे.