ETV Bharat / city

MP Mayor Election 2022: कांग्रेस ने रतलाम महापौर प्रत्याशी का किया ऐलान, इस नाम पर लगी मुहर

लंबे विचार मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस ने मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव में रतलाम महापौर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक सिंह जाट बने हैं. मयंक का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल से होगा. (MP Urban Body Election 2022) (Congress announced Ratlam mayor candidate name)

gress announced Ratlam mayor candidate name
रतलाम के कांग्रेस मापौर प्रत्याशी का ऐलान
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 6:51 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 8:23 AM IST

रतलाम। मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव (MP Urban Body Election 2022) में रतलाम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक सिंह जाट होंगे. कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए प्रदेशभर के महापौर के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये थे. लेकिन रतलाम के मामले में एक नाम पर निर्णय नहीं हो पा रहा था. रतलाम में राजीव रावत और मयंक जाट में मामला फंस गया था. लंबे विचार मंथन के बाद पार्टी ने मयंक जाट पर भरोसा (Congress trusts Mayank jat) जताया है, अब मयंक का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल से होगा.

कौन हैं मयंक जाट: 32 वर्षीय मयंक जाट वर्तमान में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. वह एनएसयूआई अध्यक्ष भी रह चुके है. मयंक जाट (Mayank jat) कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया के करीबी माने जाते हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के प्रहलाद पटेल से होगा. 46 वर्षीय प्रहलाद पिछली बार रतलाम से सबसे ज्यादा वोट से पार्षद चुने गए थे. मयंक उम्मीदवार घोषित होने के बाद आज शनिवार को नामांकन जमा करेंगे.

यह हैं कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी: कांग्रेस ने सभी 16 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. भोपाल से विभा पटेल, इंदौर से संजय शुक्‍ला को महापौर पद का उम्‍मीदवार बनाया है. उज्‍जैन से विधायक महेश परमार, सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सागर से निधि जैन, रीवा से अजय मिश्रा, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल, बुरहानपुर से शहनाज अंसारी, मुरैना से शारदा सोलंकी, कटनी से श्रेया खंडेलवाल, छिंदवाड़ा से विक्रम अहाके, देवास से कविता रमेश, खंडवा से आशा मिश्रा और रतलाम से मयंक जाट को उम्मीदवार बनाया गया है.

(MP Urban Body Election 2022) (Congress announced Ratlam mayor candidate name) (MP mayor election) (MP Local Election)

रतलाम। मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव (MP Urban Body Election 2022) में रतलाम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक सिंह जाट होंगे. कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए प्रदेशभर के महापौर के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये थे. लेकिन रतलाम के मामले में एक नाम पर निर्णय नहीं हो पा रहा था. रतलाम में राजीव रावत और मयंक जाट में मामला फंस गया था. लंबे विचार मंथन के बाद पार्टी ने मयंक जाट पर भरोसा (Congress trusts Mayank jat) जताया है, अब मयंक का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल से होगा.

कौन हैं मयंक जाट: 32 वर्षीय मयंक जाट वर्तमान में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. वह एनएसयूआई अध्यक्ष भी रह चुके है. मयंक जाट (Mayank jat) कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया के करीबी माने जाते हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के प्रहलाद पटेल से होगा. 46 वर्षीय प्रहलाद पिछली बार रतलाम से सबसे ज्यादा वोट से पार्षद चुने गए थे. मयंक उम्मीदवार घोषित होने के बाद आज शनिवार को नामांकन जमा करेंगे.

यह हैं कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी: कांग्रेस ने सभी 16 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. भोपाल से विभा पटेल, इंदौर से संजय शुक्‍ला को महापौर पद का उम्‍मीदवार बनाया है. उज्‍जैन से विधायक महेश परमार, सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सागर से निधि जैन, रीवा से अजय मिश्रा, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल, बुरहानपुर से शहनाज अंसारी, मुरैना से शारदा सोलंकी, कटनी से श्रेया खंडेलवाल, छिंदवाड़ा से विक्रम अहाके, देवास से कविता रमेश, खंडवा से आशा मिश्रा और रतलाम से मयंक जाट को उम्मीदवार बनाया गया है.

(MP Urban Body Election 2022) (Congress announced Ratlam mayor candidate name) (MP mayor election) (MP Local Election)

Last Updated : Jun 18, 2022, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.