रतलाम। लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिले में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन लागू किया जाएगा. पिछले हफ्ते रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन रखे जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन पिछले 5 दिनों में कोरोना के 80 से अधिक नए मामले आ जाने से इस हफ्ते शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समिति ने लिया है.
जुलाई के महीने में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए बीते दो रविवार लॉकडाउन था, लेकिन इस हफ्ते में 5 दिनों में ही 80 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन समिति की सहमति से जिला प्रशासन ने हफ्ते के अंत में टोटल लॉकडाउन रखे जाने का निर्णय लिया है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और पब्लिक प्लेस को सेनिटाइज करने के लिए टोटल लॉकडाउन बेहतर टूल है, इस कारण ये कदम उठाए गए हैं.
बीते 5 दिनों में प्रतिदिन 15 से अधिक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से ही जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं अब शासन के निर्देशानुसार रात्रि कालीन कर्फ्यू की समय सीमा भी बढ़ाकर रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक की गई है. हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान दवा, फल, सब्जी दूध लोगों को मिल सकेगा.