रतलाम। एक कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं, रतलाम की एक बच्ची ने इस कहावत को सच कर दिखाया है. जिसने महज सात साल की उम्र में ही अपने डांस का ऐसा जलवा दिखाया कि अभिनेता ऋतिक रोशन ने खुद उसकी तारीफ कर दी. रतलाम की इस छोटी बच्ची का नाम है गीत बग्गा जो इन दिनों अपने डांस की वजह से सुर्खियों में हैं.
डांस से सुर्खियां बटोर रहीं गीत
गीत को डांस करते हुए जब ऋतिक रोशन ने देखा तो उन्होंने बच्ची के डांसिंग का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया, जिसे चंद मिनटों में ही लाखों लोगों ने देखा. इस बच्ची ने बॉलीवुड हीरोज के डांस को बेहतरीन तरीके से कॉपी किया है. ऋतिक ने बच्ची की तारीफ करते हुए लिखा कि इसे कहते है छोटा पैकेट बड़ा धमाका. ऋतिक रोशन के वीडियो पोस्ट करने से नन्ही गीत बग्गा रातों रात स्टार बन गई हैं.
-
What a star ⭐️ love ! https://t.co/01sPoPnpnO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What a star ⭐️ love ! https://t.co/01sPoPnpnO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 12, 2020What a star ⭐️ love ! https://t.co/01sPoPnpnO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 12, 2020
रतलाम के न्यू रोड क्षेत्र में रहने वाली गीत के पिता का साइकिल शोरुम है. जबकि उसकी मां हाउस वाइफ है. उन्होंने बताया कि गीत को बचपन से ही डांस करना पसंद है, कही भी कोई गाना बजता तो वह डांस करने लग जाती थी. डांस के प्रति उसके लगाव को देखते हुए उसे डांस क्लासेस में भर्ती कराया गया है. जहां उसे कोरियोग्राफर प्रेम स्वामी ने ट्रेनिंग दी.
महज डेढ़ साल की उम्र में ही गीत ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया और कई अवॉर्ड जीते. गीत के डांस के दीवाने केवल ऋतिक रोशन ही नहीं है, बल्कि कई बॉलीवुड कलाकार गीत से बात भी कर चुके हैं. बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर बास्को मार्टिज तो गीत के डांस को देखकर इतने प्रभावित हुए की उन्होंने गीत से कई बार वीडियो चैट पर बात की. उन्होंने गीत को वादा किया कि वो उसे अपनी अगली मूवी में जरूर लेंगे. गीत के माता पिता भी अपनी बेटी के इस परफॉर्मेंस से खासे खुश हैं और उसको डांसिंग के क्षेत्र में ही आगे बढ़ाना चाहते हैं.
बहरहाल गीत डांसिंग कॉम्पिटिशन के लिए इंदौर, दिल्ली, बॉम्बे में भाग ले चुकी हैं. कोरोना के चलते अब घर में ही प्रेक्टिस कर रही हैं. वहीं गीतिका के माता पिता को अब बॉलीवुड से उम्मीद है की उनकी बेटी रतलाम और प्रदेश का नाम बॉलीवुड में जरूर रोशन करेगी.