रतलाम। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना के चार और पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर ही रतलाम में 24 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक परेशान है.
24 नए संक्रमित मिलने से अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 111 हो गई है. वहीं जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर पांच हो गया है. सोमवार को कोरोना से पीड़ित 62 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार नए पॉजिटिव मरीजों में से दो मरीज रतलाम और दो मरीज जावरा के हैं.
रतलाम शहर के साथ ही जावरा और ताल कस्बे में भी कोरोना का संक्रमण तेजी फैल रहा है. बीते 15 दिनों में 18 नए कंटेनमेंट जोन बनाने पड़े हैं. वहीं 15 दिनों में मरीजों की संख्या ढाई गुना बढ़ गई है. कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों में भी दस्तक दे चुका है. फिलहाल सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज जारी है. रतलाम में अब कोरोना के 111 मरीज है जिनमें से 51 केस एक्टिव हैं.