रतलाम। जिले के लिए दोपहर के वक्त एक अच्छी खबर सामने आयी, जहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती 18 और कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. खास बात ये है कि अब प्रतिदिन 10 से अधिक मरीज ठीक होकर घर पहुंच रहे हैं. बीते तीन दिनों में 43 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिससे रतलाम जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 83 प्रतिशत हो गया है.
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने इन मरीजों को तालियां बजाकर विदा किया. ठीक होकर घर लौटने वाले मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है. हालांकि, इन मरीजों को आगामी 14 दिनों तक होम क्वारेनटीन रहना पड़ेगा. अब शेष बचे 99 पॉजिटिव मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है.
रतलाम जिले में अब तक 672 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिनमे से 558 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले के लिए अच्छी बात ये है कि ठीक होकर घर लौट रहे मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है, जिससे मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या अब 100 से कम हो गई है.