रतलाम। शहर में एक कार में अचानक आग लग गई. घटना दीनदयाल नगर थाने के पास की है, आग कार के इंजन में लगी और कुछ ही देर में ही पूरी तरह कार में फैल गई. आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. गनीमत रही कि घटना के समय कार में कोई भी मौजूद नहीं था.
दरअसल, रतलाम के दीनदयाल नगर थाने के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार पूरी तरह जल गई. आग की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. आसपास के लोगों ने जब कार को जलता देखा तो आग की सूचना दमकल को दी, जिसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है.
गनीमत रही के घटना के समय कार में कोई भी मौजूद नहीं था. गौरतलब है कि बीते दो माह में अमानक स्तर के गैस किट लगे होने से कार में आग लगने की ये चौथी घटना है. कार में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया है वही दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.