ETV Bharat / city

पुजारी संघ ने की सभी मंदिर खोलने की मांग, सांसद ने की अधिकारियों से बात - Lord Pashupatinath Temple Mandsaur

केंद्र सरकार की अनुमति के बाद मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर को भी खोलने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद जिले के पुजारी संघ ने मंदसौर के सभी मंदिर खोलने की मांग की है.

Priests association in Mandsaur demanded the opening of all temples
पुजारी संघ ने की सभी मंदिर खोलने की मांग
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 4:36 AM IST

मंदसौर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लगातार 75 दिनों से धार्मिक स्थल बंद हैं, जहां आम दर्शन की अनुमति नहीं थी. वहीं अब केंद्र सरकार के अनुमति मिलने के बाद 8 जून से देश की सभी बड़े मंदिरों को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर खोलने की अनुमति मिलने के बाद सभी मंदिर ट्रस्ट और प्रबंधन कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर को भी खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसके बाद जिले के पुजारी संघ मंदसौर के सभी मंदिर खोलने की मांग की है.

पुजारी संघ ने की सभी मंदिर खोलने की मांग

जिले के तमाम मंदिरों को फिर से खोलने के लिए पुजारी संघ ने शनिवार को क्षेत्र के सांसद के जरिए राज्य शासन से अनुमति देने की गुहार लगाई है. पुजारियों का मानना है की इस संकट की घड़ी में अगर भगवान के दरबार में आकर प्रार्थना करते हैं तो इससे जल्द ही निजात मिलेगी, वहीं लोगों में एक पॉजिटिव एनर्जी भी आएगी. लिहाजा दूसरे मंदिरों और देवालयों को खोले जाने के लिए पुजारियों ने सांसद सुधीर गुप्ता के सामने अपनी मांग रखी है.

करीब ढाई महीने से मंदिरों के कपाट बंद हैं और इसी वजह से पुजारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है. राज्य शासन के आदेश के बाद प्रशासन ने अगले सोमवार से पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट खोल कर सार्वजनिक दर्शन की व्यवस्था शुरू करने के आदेश जारी किये हैं. इसी के चलते जिले के पुजारी संघ ने सभी मंदिरों पर भी दर्शन व्यवस्था शुरू करने की मांग की है. उधर क्षेत्र के सांसद ने भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मंदिरों पर दर्शन व्यवस्था चालू करने के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की है.

मंदसौर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लगातार 75 दिनों से धार्मिक स्थल बंद हैं, जहां आम दर्शन की अनुमति नहीं थी. वहीं अब केंद्र सरकार के अनुमति मिलने के बाद 8 जून से देश की सभी बड़े मंदिरों को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर खोलने की अनुमति मिलने के बाद सभी मंदिर ट्रस्ट और प्रबंधन कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर को भी खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसके बाद जिले के पुजारी संघ मंदसौर के सभी मंदिर खोलने की मांग की है.

पुजारी संघ ने की सभी मंदिर खोलने की मांग

जिले के तमाम मंदिरों को फिर से खोलने के लिए पुजारी संघ ने शनिवार को क्षेत्र के सांसद के जरिए राज्य शासन से अनुमति देने की गुहार लगाई है. पुजारियों का मानना है की इस संकट की घड़ी में अगर भगवान के दरबार में आकर प्रार्थना करते हैं तो इससे जल्द ही निजात मिलेगी, वहीं लोगों में एक पॉजिटिव एनर्जी भी आएगी. लिहाजा दूसरे मंदिरों और देवालयों को खोले जाने के लिए पुजारियों ने सांसद सुधीर गुप्ता के सामने अपनी मांग रखी है.

करीब ढाई महीने से मंदिरों के कपाट बंद हैं और इसी वजह से पुजारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है. राज्य शासन के आदेश के बाद प्रशासन ने अगले सोमवार से पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट खोल कर सार्वजनिक दर्शन की व्यवस्था शुरू करने के आदेश जारी किये हैं. इसी के चलते जिले के पुजारी संघ ने सभी मंदिरों पर भी दर्शन व्यवस्था शुरू करने की मांग की है. उधर क्षेत्र के सांसद ने भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मंदिरों पर दर्शन व्यवस्था चालू करने के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.