मंदसौर। जिले की गरोठ पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते बोलेरो पिकअप वाहन और कारखाने पर दबिश देकर 850 लीटर अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से 50 पेटी शराब बोलेरो पिकअप वाहन से वहीं 450 लीटर कारखाने से जप्त की गई है. जिसकी कीमत 3 लाख बताई जा रही है.
![Garoth police arrested two people while transporting illegal liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6643650_534_6643650_1585901365662.png)
जिले के गरोठ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि गरोठ खड़ावदा रोड पर एक बोलेरो पिकअप वाहन से दो युवक शराब लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दबिश देते हुए, वाहन को रोककर तलाशी ली. जिसमें 50 पेटियों में 450 लीटर अवैध शराब पाई गई. पूछताछ के दौरान वाहन के ड्राइवर ने अपना नाम गोविंद सिंह, वाहन में बैठे युवक का नाम धीरज सिंह और अपने एक शराब बनाने वाले सहयोगी का नाम कमल सिंह जस्सा खेड़ी निवासी बताया. जहां से वह पैकिंग कर के गांव में शराब सप्लाई किया करते हैं.
जिसके बाद पुलिस की टीम ने जस्सा खेड़ी स्थित कारखाने की में पहुंच कर तलाशी ली. जहां प्लास्टिक की कैन में 400 लीटर अवैध शराब सहित शराब बनाने के कई उपकरण मिले. जिन्हें जप्त कर सभी के खिलाफ तहत कार्रवाई की गई है.