ETV Bharat / city

सांसद ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- मजदूरों के लिए बने रोजगार ऐप - Employment app

सांसद सुधीर गुप्ता ने पीएम को पत्र लिखा और मजदूरों के रोजगार के लिए आरोग्य सेतू जैसा ही रोजगार ऐप बनाने की मांग रखी.

BJP MP Sudhir Gupta
बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता
author img

By

Published : May 13, 2020, 3:18 PM IST

मंदसौर। कोरोना संकट के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा है, जिस कारण देश भर में कई कारखाने बंद पड़े हैं और वहां काम करने गए मजदूर बेरोजगारी और भुखमरी से बचने के लिए अपने घरों का रुख कर रहे हैं. लेकिन यहां भी उन्हें काम नहीं मिलने वाला. इससे भविष्य में बेरोजगारी का एक और बड़ा संकट सामने आ सकता है, इसी पर चिंता जाहिर करते हुए मंदसौर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने सरकार से विशेष योजना बनाने की गुहार लगाई है.

मजदूरों के लिए बने रोजगार ऐप

सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और उसमें उन्होंने मांग रखी है की जिस तरह से देश में कोरोना से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप काम कर रहे है. कुछ ऐसा ही ऐप श्रमिकों के लिए बनाया जाए, जिससे कोरोना के बाद उद्योग मजदूरों की कमी और मजदूरों को रोजगार की कमी न हो. सांसद ने कहा कि इस तरह के ऐप में रजिस्टर्ड श्रमिकों को लॉकडाउन खत्म होने के तत्काल बाद घर बैठे ही रोजगार में मदद मिलेगी और जरूरतमंद कारोबारी अपने इर्द-गिर्द ही काम देख सकेंगे.

सांसद सुधीर गुप्ता ने सुझाव दिया कि कोरोना संक्रमण के खतरे से जूझ रहे कामगार वर्ग के लोग अब मजबूरी में अपने घर लौट रहे हैं. आने वाले समय में वह वापस उस जगह रोजगार की तलाश के लिए लौटेंगे यह निश्चित नहीं है. ऐसे हालात में उद्योग और निर्माण इकाइयों के लिए भविष्य में कामगारों का खासा टोटा होगा. इन हालातों से बचने के लिए उन्होंने भारत सरकार को पत्र लिखकर एक ऐसे ऐप का निर्माण करने की अपील की है, जिसमें श्रमिकों का पंजीयन हो और आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद कारोबारी ऐप के जरिए श्रमिकों और कामगारों को तत्काल रोजगार पर बुला सकें.

मंदसौर। कोरोना संकट के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा है, जिस कारण देश भर में कई कारखाने बंद पड़े हैं और वहां काम करने गए मजदूर बेरोजगारी और भुखमरी से बचने के लिए अपने घरों का रुख कर रहे हैं. लेकिन यहां भी उन्हें काम नहीं मिलने वाला. इससे भविष्य में बेरोजगारी का एक और बड़ा संकट सामने आ सकता है, इसी पर चिंता जाहिर करते हुए मंदसौर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने सरकार से विशेष योजना बनाने की गुहार लगाई है.

मजदूरों के लिए बने रोजगार ऐप

सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और उसमें उन्होंने मांग रखी है की जिस तरह से देश में कोरोना से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप काम कर रहे है. कुछ ऐसा ही ऐप श्रमिकों के लिए बनाया जाए, जिससे कोरोना के बाद उद्योग मजदूरों की कमी और मजदूरों को रोजगार की कमी न हो. सांसद ने कहा कि इस तरह के ऐप में रजिस्टर्ड श्रमिकों को लॉकडाउन खत्म होने के तत्काल बाद घर बैठे ही रोजगार में मदद मिलेगी और जरूरतमंद कारोबारी अपने इर्द-गिर्द ही काम देख सकेंगे.

सांसद सुधीर गुप्ता ने सुझाव दिया कि कोरोना संक्रमण के खतरे से जूझ रहे कामगार वर्ग के लोग अब मजबूरी में अपने घर लौट रहे हैं. आने वाले समय में वह वापस उस जगह रोजगार की तलाश के लिए लौटेंगे यह निश्चित नहीं है. ऐसे हालात में उद्योग और निर्माण इकाइयों के लिए भविष्य में कामगारों का खासा टोटा होगा. इन हालातों से बचने के लिए उन्होंने भारत सरकार को पत्र लिखकर एक ऐसे ऐप का निर्माण करने की अपील की है, जिसमें श्रमिकों का पंजीयन हो और आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद कारोबारी ऐप के जरिए श्रमिकों और कामगारों को तत्काल रोजगार पर बुला सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.