ETV Bharat / city

Mandsaur Police Action: माफिया के खिलाफ फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, सटोरियों के मकान धराशाई - Mandsaur mafia house demolished

मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ के अटवाल मोहल्ला में लंबे समय से खुलेआम चल रहे सट्टे के अवैध कारोबार में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके अवैध मकानों को धराशाई कर दिया है. (Mandsaur Police Action) (Bulldozer ran against Mandsaur mafia) (Mandsaur mafia house demolished) (Mandsaur encroachment free)

Mandsaur Police Action
माफिया के खिलाफ फिर चला प्रशासन का बुलडोजर
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 1:37 PM IST

मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां 2 लोगों द्वारा अवैध किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया है. दोनों आरोपी लंबे समय से मल्हारगढ़ की अठवाल बस्ती में सट्टे का खुलेआम अवैध कारोबार चला रहे थे. मामले में मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था. चारों बदमाशों को जेल की सजा होने के बाद पुलिस ने बुधवार के दिन हिस्ट्रीशीटर के मकानों को धराशाई कर दिया है.(Mandsaur Police Action) (Bulldozer ran against Mandsaur mafia) (Mandsaur mafia house demolished) (Mandsaur encroachment free)

मंदसौर माफिया का मकान धराशाई

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई: पुलिस ने राजेश अटवाल, दिलीप अटवाल, जितेंद्र अठवाल और रजनीश को मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. .यहां अपराधिक रिकॉर्ड देखकर कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया था. इसके बाद राजेश अठवाल और रजनीश अठवाल के अपराधिक रिकॉर्ड होने से इनके अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करते हुए दोनों के पक्के मकान को बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया.

ड्रग माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, चार दुकानों पर चलाया बुलडोजर

सट्टा कारोबारी का मकान धराशाई: सुबह 7 बजे ही तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल और एसडीओपी मनोज रत्नाकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मकान में रखे सामान को तत्काल खाली करवा कर बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी. अचानक हुई इस कार्रवाई से मल्हारगढ़ में हड़कंप मच गया है. एसडीओपी मनोज ने बताया कि राजेश और रजनीश अटवाल के आपराधिक रिकॉर्ड हैं. इनके द्वारा नगर में लंबे समय से सट्टे का अवैध कारोबार भी चलाया जा रहा था. इसी संबंध में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व विभाग और पुलिस का अमला मौके पर मौजूद रहा.(Mandsaur Police Action) (Bulldozer ran against Mandsaur mafia) (Mandsaur mafia house demolished) (Mandsaur encroachment free)

मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां 2 लोगों द्वारा अवैध किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया है. दोनों आरोपी लंबे समय से मल्हारगढ़ की अठवाल बस्ती में सट्टे का खुलेआम अवैध कारोबार चला रहे थे. मामले में मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था. चारों बदमाशों को जेल की सजा होने के बाद पुलिस ने बुधवार के दिन हिस्ट्रीशीटर के मकानों को धराशाई कर दिया है.(Mandsaur Police Action) (Bulldozer ran against Mandsaur mafia) (Mandsaur mafia house demolished) (Mandsaur encroachment free)

मंदसौर माफिया का मकान धराशाई

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई: पुलिस ने राजेश अटवाल, दिलीप अटवाल, जितेंद्र अठवाल और रजनीश को मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. .यहां अपराधिक रिकॉर्ड देखकर कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया था. इसके बाद राजेश अठवाल और रजनीश अठवाल के अपराधिक रिकॉर्ड होने से इनके अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करते हुए दोनों के पक्के मकान को बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया.

ड्रग माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, चार दुकानों पर चलाया बुलडोजर

सट्टा कारोबारी का मकान धराशाई: सुबह 7 बजे ही तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल और एसडीओपी मनोज रत्नाकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मकान में रखे सामान को तत्काल खाली करवा कर बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी. अचानक हुई इस कार्रवाई से मल्हारगढ़ में हड़कंप मच गया है. एसडीओपी मनोज ने बताया कि राजेश और रजनीश अटवाल के आपराधिक रिकॉर्ड हैं. इनके द्वारा नगर में लंबे समय से सट्टे का अवैध कारोबार भी चलाया जा रहा था. इसी संबंध में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व विभाग और पुलिस का अमला मौके पर मौजूद रहा.(Mandsaur Police Action) (Bulldozer ran against Mandsaur mafia) (Mandsaur mafia house demolished) (Mandsaur encroachment free)

Last Updated : Sep 28, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.