ETV Bharat / city

Mandsaur Love Affair: धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाले कपल को परिजनों से जान का खतरा, राजस्थान पुलिस से लगाई मदद की गुहार - मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की शादी

धर्म परिवर्तन करने के बाद अपनी मर्जी से हिंदू युवक से शादी करने वाली युवती और उसके पति को अब जोधपुर निवासी परिजनों से डर सता रहा है. फिलहाल नवविवाहित जोड़े ने राजस्थान पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. Mandsaur Love Affair

Mandsaur Love Affair
धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाले कपल को परिजनों से जान का खतरा
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 10:06 AM IST

मंदसौर। प्रेम प्रसंग के चलते जोधपुर निवासी युवती और युवक द्वारा मंदसौर आ कर शादी कर लेने के बाद नवविवाहित जोड़े को अब, युवती के परिजनों से डर सता रहा है. शादी से पहले धर्म परिवर्तन कर इकरा बी से इशिता बनी युवती, शादी के बाद अब अपने पति राहुल वर्मा के साथ वापस जोधपुर लौटना चाहती है, लेकिन इशिता को अपने मां-बाप और परिजनों द्वारा भविष्य में तंग करने का डर सता रहा है. इन हालातों में नवविवाहित युगल ने राजस्थान के जोधपुर प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था संबंधी मदद की गुहार लगाई है. Mandsaur Love Affair

नवविवाहित जोड़े को सता रहा डर: जोधपुर निवासी इकरा बी ने वहीं रहकर डांस क्लास चलाने वाले मंदसौर निवासी राहुल वर्मा से प्रेम प्रसंग के बाद, मंदसौर आ कर शादी कर ली थी, शादी के दौरान धर्म की बात आड़े आने से इकरा ने मंदसौर आकर वैदिक रीति से हिंदू धर्म भी अपना लिया और इसके बाद दोनों ने शादी की थी. इकरा बी से इशिता बनी नवविवाहिता अपने पति राहुल वर्मा के साथ अब वापस जोधपुर लौटना चाहती है. राहुल ने भी जयपुर जाकर डांस क्लास चलाने की मंशा जाहिर की है, लेकिन इशिता ने अपने मां-बाप और परिवार वालों द्वारा भविष्य में परेशानियां खड़े करने और पति पर हमले की आशंका जताई है. शादी के बाद दोनों काफी भयभीत भी नजर आ रहे हैं.

इश्क पर कोई जोर नहीं ...मंदसौर में मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक के साथ लिए सात फेरे

राजस्थान प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार: इशिता ने जोधपुर जाने से पहले राजस्थान प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की है, वहीं राहुल वर्मा ने भी कहा कि वह डांस क्लास चलाता है लिहाजा अब काम पर लौटने से पहले, उसने भी जोधपुर प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. आपको बता दे की शादी से पहले प्रेमी युगल ने मंदसौर सिटी कोतवाली में पहुंचकर शादी करने की सूचना दी थी, हालांकि मंदसौर सिटी कोतवाली में पदस्थ टीआई अमित वर्मा ने प्रेमी युगल को मंदसौर मैं सुरक्षा देने की बात कही है.

मंदसौर। प्रेम प्रसंग के चलते जोधपुर निवासी युवती और युवक द्वारा मंदसौर आ कर शादी कर लेने के बाद नवविवाहित जोड़े को अब, युवती के परिजनों से डर सता रहा है. शादी से पहले धर्म परिवर्तन कर इकरा बी से इशिता बनी युवती, शादी के बाद अब अपने पति राहुल वर्मा के साथ वापस जोधपुर लौटना चाहती है, लेकिन इशिता को अपने मां-बाप और परिजनों द्वारा भविष्य में तंग करने का डर सता रहा है. इन हालातों में नवविवाहित युगल ने राजस्थान के जोधपुर प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था संबंधी मदद की गुहार लगाई है. Mandsaur Love Affair

नवविवाहित जोड़े को सता रहा डर: जोधपुर निवासी इकरा बी ने वहीं रहकर डांस क्लास चलाने वाले मंदसौर निवासी राहुल वर्मा से प्रेम प्रसंग के बाद, मंदसौर आ कर शादी कर ली थी, शादी के दौरान धर्म की बात आड़े आने से इकरा ने मंदसौर आकर वैदिक रीति से हिंदू धर्म भी अपना लिया और इसके बाद दोनों ने शादी की थी. इकरा बी से इशिता बनी नवविवाहिता अपने पति राहुल वर्मा के साथ अब वापस जोधपुर लौटना चाहती है. राहुल ने भी जयपुर जाकर डांस क्लास चलाने की मंशा जाहिर की है, लेकिन इशिता ने अपने मां-बाप और परिवार वालों द्वारा भविष्य में परेशानियां खड़े करने और पति पर हमले की आशंका जताई है. शादी के बाद दोनों काफी भयभीत भी नजर आ रहे हैं.

इश्क पर कोई जोर नहीं ...मंदसौर में मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक के साथ लिए सात फेरे

राजस्थान प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार: इशिता ने जोधपुर जाने से पहले राजस्थान प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की है, वहीं राहुल वर्मा ने भी कहा कि वह डांस क्लास चलाता है लिहाजा अब काम पर लौटने से पहले, उसने भी जोधपुर प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. आपको बता दे की शादी से पहले प्रेमी युगल ने मंदसौर सिटी कोतवाली में पहुंचकर शादी करने की सूचना दी थी, हालांकि मंदसौर सिटी कोतवाली में पदस्थ टीआई अमित वर्मा ने प्रेमी युगल को मंदसौर मैं सुरक्षा देने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.