मंदसौर। लॉकडाउन 3.0 के आखिरी दौर में आर्थिक और रोजगार की गतिविधियों को बैलेंस करने के लिए जिला प्रशासन ने कई चीजों में छूट दी है. लेकिन कई बार यह सामने आ रहै है कि लोग इन नियमों को नहीं अपना रहे हैं. ऐसे में कलेक्टर मनोज पुष्प ने चेताया है की इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लोग छूट के दौरान नियमों को पालन करें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बुधवार से जिला प्रशासन ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में कामकाज के लिए लॉकडाउन में छूट दी है, लेकिन कई जगह से लोगों के बेवजह बाजारों में घूमने के मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन को मिली खबर के बाद देर रात मंदसौर कलेक्टर ने अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्त पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर मनोज पुष्प ने साफ कहा की सुविधा के लिए दी गई छूट का यदि लोगों ने नियमानुसार पालन नहीं किया तो प्रशासन तत्काल कर्फ्यू लागू कर देगा.
कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कलेक्टर ने कड़क लहजे में कहा कि लोगों ने नियम के मुताबिक यदि लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो प्रशासन वापस पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन लागू कर देगा. कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग का अमला कंटेनमेंट एरिया में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है.