मंदसौर। जिले के गरोठ क्षेत्र में शादी समारोह में दूषित मिठाई खाने से 24 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. फूड पॉइजनिंग की घटना के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. सभी को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई. वहीं, घटना की सूचना के बाद नायब तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी सहित प्रशासन के अधिकारी भी गांव पहुंच गए.
भोपाल: प्रहरी को चकमा देकर अस्पताल से कैंसर पीड़ित कैदी फरार, रेप के जुर्म में था बंद
हरकत में आया प्रशासन
22 फरवरी को गरोठ के बोलिया गांव निवासी दीपक सेन के यहां विवाह समारोह चल रहा था. जहां मेहमानों के लिए मिठाई बनाई गई थी. मिठाई खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. 20 से अधिक लोगों को उल्टी, दस्त की शिकायत होने लगी. सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. फूड पॉइजनिंग की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और हालात का जायजा लिया. वहीं डॉक्टर मनीष पंजाबी ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं.