ETV Bharat / city

मंदसौर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, नेहा स्वीट्स से17 क्विंटल दूषित मावा जब्त - नेहा स्वीटस पर छापा

त्योहारों का सीजन आते ही खाद्य विभाग हरकत में आया और शहर स्थित नेहा स्वीट्स पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान दुकान से दस क्विंटल दूषित मावा जब्त किया है

Food department raid on neha sweets shop in mandsaur
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 2:10 AM IST

मंदसौर। खाद्य विभाग ने शहर के सीतामऊ इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां स्थित नेहा स्वीट्स दुकान से दस क्विंटल से ज्यादा मिलावटी और दूषित मावा जब्त किया गया है. खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से मिठाई व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. नेहा स्वीट्स के गोडाउन में भी तलाशी ली गयी जहां से ढ़ाई महीने पुराना सात क्विंटल मावा बरामद किया गया.

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

खाद्य विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और नेहा दुकान के गोदाम में छापामार कार्रवाई की. दुकान संचालक बद्रीलाल मेहता के खिलाफ खाद्य अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

देर रात तक चली खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक टीम ने मिठाई की दुकान और गोडाउन को सील कर दिया है, जबकि दूषित मावा को जंगल ले जाकर उसे नष्ट कर दिया है.

मंदसौर। खाद्य विभाग ने शहर के सीतामऊ इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां स्थित नेहा स्वीट्स दुकान से दस क्विंटल से ज्यादा मिलावटी और दूषित मावा जब्त किया गया है. खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से मिठाई व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. नेहा स्वीट्स के गोडाउन में भी तलाशी ली गयी जहां से ढ़ाई महीने पुराना सात क्विंटल मावा बरामद किया गया.

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

खाद्य विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और नेहा दुकान के गोदाम में छापामार कार्रवाई की. दुकान संचालक बद्रीलाल मेहता के खिलाफ खाद्य अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

देर रात तक चली खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक टीम ने मिठाई की दुकान और गोडाउन को सील कर दिया है, जबकि दूषित मावा को जंगल ले जाकर उसे नष्ट कर दिया है.

Intro:मंदसौर ।खाद्य विभाग की टीम ने आज शाम के वक्त एक बड़ी कार्रवाई के दौरान सीतामऊ की एक मिठाई दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 17 क्विंटल दूषित मावा जप्त कर लिया है। नेहा स्वीट्स नामक दुकान और उसके गोडाउन में कई महीनों से जमा किए हुए इस दूषित मावे को टीम ने जब्ती में लेते हुए उसे जंगल में जाकर नष्ट कर दिया। प्रशासनिक टीम की अचानक हुई इस छापामार कार्रवाई के बाद जिले भर के मिठाई व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।Body:स्थानीय लोगों की सूचना के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम नेहा स्वीट्स नामक मिठाई दुकान पर पहुंची और टीम ने घेराबंदी कर इस दुकान और उसके गोडाउन में भारी मात्रा में जमा कर रखे दूषित मावे को जप्त कर लिया ।मिठाई व्यापारी बद्री लाल मेहता के गोडाउन से विभागीय टीम ने ढाई महीने पुराने10 क्विंटल मावे को जप्त किया है ।वहीं इसी मालिक की दुकान से करीब 7 क्विंटल सड़ा हुआ मावा भी टीम ने जब्ती में लिया है। टीम ने तत्काल खाद्य अधिनियम की धाराओं में मालिक बद्री लाल मेहता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दूषित मावे के बड़े हिस्से को दूर जंगल में जाकर बुलडोजर के जरिए गड्ढा खोदकर उसे नष्ट कर दिया। इस मामले में सीतामऊ तहसील दार प्रीति बीसे और सीतामऊ थाने के अधिकारियों ने मिठाई मालिक के खिलाफ खाद्य अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। देर रात तक चली जांच की इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक टीम ने मिठाई की दुकान और 10 क्विंटल दूषित मावे से भरे गोडाउन को सील कर दिया है ।एडीएम बीएल कोचले ने बताया कि इस मामले में मिठाई की दुकान के मालिक बद्रीलाल मेहता के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई है ।
Byte:बीएल कोचले, एडीएम, मंदसौर

विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.