ईटीवी भारत डेस्क : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope 7th to 13th February) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि, नक्षत्र से दूसरी राशि, नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है.
वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. मेष राशि का (Weekly Horoscope February) साप्तहिक राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है.
ये भी पढ़ें : कुंभ - Aquarius - (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) का वार्षिक राशिफल
मेष राशि वालों यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. आपका पारिवारिक वातावरण भी आपके पक्ष में रहेगा और घर वालों के सहयोग से आपको कुछ अच्छा फायदा मिल सकता है. शादीशुदा जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आप स्वयं पर भरोसा रखेंगे, जिससे आत्मविश्वास लौटेगा. इस सप्ताह की शुरुआत में आपके खर्चों में कुछ बढ़ोतरी देखी जा सकती है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, धीरे-धीरे स्थिति आपके पक्ष में आ जाएंगी.
ये भी पढ़ें : मकर : Capricorn : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) का वार्षिक राशिफल
विद्यार्थियों की बात करें, तो इस सप्ताह पढ़ाई में आपका मन लगेगा और आप कुछ नया सीखने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. आपको ज्ञान प्राप्त करने की दिशा में सीनियर्स की भी मदद मिल सकती है. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी, जिससे आपकी जीवन ऊर्जा में बढ़ोतरी होगी और आप नए नए काम करने के लिए आगे बढ़ेंगे. चुनौतियों को पीछे छोड़ अब आगे बढ़ेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपनी कुशलता और कार्य करने की क्षमता का अच्छा लाभ मिलेगा. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे. Shaptahik rashifal 7th to 13th February.