कटनी। कलेक्टर शशि भूषण सिंह के तबादले के बाद बिलहरी नसबंदी शिविर में महिला की मौत की जांच करने के लिए डायरेक्टर हेल्थ वायएस ठाकुर सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे. वायएस ठाकुर ने सीएमएचओ से शिविर के संबंध में व महिला की मौत के कारणों की जानकारी ली.
आनन-फानन में हुआ था तबादला
बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को नसबंदी शिविर में महिला की मौत के मामले में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई थी. देर शाम कलेक्टर शशि भूषण सिंह का आनन-फानन में तबादला करते हुए उन्हें भोपाल भेज दिया गया था. जबकि उनके स्थान पर जबलपुर में जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्रा को कलेक्टर का पदभार प्रदान दिया गया था.
नीमच एसपी पर भी गिरी था गाज
बुधवार को कटनी कलेक्टर शशि भूषण सिंह का तबादला कर दिया गया था. इसी तरह नीमच SP को भी हटा दिया गया थी. मालूम हो की कटनी में किसान आंदोलन को लेकर सीएम शिवराज ने कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई थी. वहीं बिलहरी नसबंदी शिविर में महिला की मौत के मामले में भी जबाव मांगा था.
सिस्टम की छवि सुधारने के लिए सीएम की पहल
बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया के जरिए सिस्टम की छवि अच्छी करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने जिला स्तर पर काम शुरू किया है. सरकार की तरफ से जिला कलेक्टरों को टास्क दिया गया है. इस टास्क की सीएम ऑफिस से मॉनीटरिंग हो रही है. जिलों में होने वाले घटनाक्रमों का इनपुट फोन कॉल्स और मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये लिया जा रहा है. टास्क के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.