कटनी। बड़वारा से कांग्रेस के विधायक विजय राघवेंद्र सिंह उर्फ बसंत सिंह घर से लापता बताए जा रहे हैं. गायब होने की खबर से परिवार सहित पूरे जिले में हड़कंप मच गया. विधायक सोमवार की सुबह से गायब बताए गए. विधायक के अचानक गायब होने पर उनकी पत्नी ने बड़वारा थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. हांलाकि मंगलवार दोपहर एसपी सुनील जैन ने बयान जारी कर बताया कि विधायक का पता चल गया है. वे लापता नहीं हुए बल्कि नई गाड़ी से छत्तीसगढ़ के एक मंदिर में दर्शन करने के लिए गए हैं. (Congress MLA Vijay raghavendra Singh)
सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस विधायक का दावा, पाला बदलने के लिए की गई 10 करोड़ की पेशकश
कांग्रेस विधायक लापता: रविवार की रात लगभग 2.30 बजे विधायक विजय राघवेंद्र सिंह अपने घर गए थे. इसके बाद मंगलवार की सुबह लगभग 5.30 बजे पत्नी से फार्म हाउस जाने को कहकर अपनी बिना नंबर की थार गाड़ी से घर ने निकल गए थे. कुछ देर बाद से ही विधायक का मोबाइल बंद आने लगा. जिस पर उनकी पत्नी ने घबराते हुए पुलिस थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. हरकत में आई पुलिस ने जब विधायक की तलाश शुरू की तो पुलिस ने विधायक की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें ढूंढ लिया. (Congress MLA Vijay raghavendra Singh missing)
विधायक जी से मेरी व्यक्तिगत बात हो गई है. विधायक अब सुरक्षित और सही हैं. उन्होंने अवगत कराया कि मैं मंदिर दर्शन करने आया हुआ था. वर्तमान में विधायक जी बैकुंठपुर के पटना में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रुके हुए हैं.
-सुनील कुमार जैन,एसपी
इस दौरान उन्होंने एक मंदिर में दर्शन करते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. (Vijay raghavendra Singh missing from Katni)