MP कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, मुकुल वासनिक की जगह जेपी अग्रवाल बने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी
विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हो गया है. पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक की मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव पद से छुट्टी कर दी है. उनकी जगह पर दिल्ली कांग्रेस के नेता जय प्रकाश अग्रवाल को मध्य प्रदेश का AICC प्रभारी नियुक्त किया गया है. फिलहाल मुकुल वासनिक AICC के महासचिव बने रहेंगे.
त्योहारों का मौसम चल रहा है. जल्द ही नवरात्र की तैयारियां भी शुरु होंगी. उसके ठीक पहले संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का गरबा पंडाल को लेकर दिया एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि गरबा पंडाल लव जेहाद का माध्यम बनते रहे हैं, लिहाजा अब जरुरी है कि इन पंडालों में आईडेंटिटी कार्ड के जरिए ही नौजवान युवक युवतियों को एंट्री दी जाए.
बिशप के घर और दफ्तर पर जारी ईओडब्ल्यू की रेड में करोड़ों की नगदी मिलने और इसे गिनने के लिए स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी. बिशप के घर पहुंचकर नोटों को गिनने का काम शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभी तक 1.65 करोड़ की नगदी गिनी जा चुके है. द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के खिलाफ आर्थिक अनियमितता सहित अन्य मामलों के देश भर में एक सैकड़ा से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
प्रदेश के अलग अलग विभागों में ढाई लाख से ऊपर ऐसे आउटसोर्स कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एमपीईबी तो लगभग पूरा ही इन आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है. एमपीईबी में 45 हजार आउटसोर्स कर्मचारी हैं. जो विद्युत वितरण केंद्रों में काम करने के साथ मीटर रीडिंग, बिल वसूली, कंप्यूटर वर्क जैसे सारे काम करते हैं. लेकिन इन आउटसोर्स कर्मचारियों की किसी को कोई परवाह नहीं है. यही वजह है कि आउटसोर्स की फोर्स सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोलने जा रही है
Indore Fake SDM फर्जी एसडीएम बनकर धोखाधड़ी करने वाली महिला को इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबोचा
इंदौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी एसडीएम बनकर लोगों को ठगने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने पिछले दिनों कपड़ा कारोबारी से लाखों रुपए के कपड़े लिए थे. उसने कपड़ा व्यापारी को धमकाया भी था. इसके बाद कपड़ा कारोबारी ने इसकी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की थी. क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 15 यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो 24 नवंबर को राहुल गांधी के मध्यप्रदेश में आने पर उनकी यात्रा के साथ जुड़ेंगी. राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि देश में नफरत चरम पर है. समाज में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने की कई तरह से कोशिशें की जा रही हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा लोगों को जोड़ने का काम करेगी.
Indore Crime फेसबुक पर युवक ने युवती बनकर की महिला से दोस्ती, होटल में बुलाकर रेप
इंदौर में फेसबुक पर युवती बनकर एक युवक ने महिला से दोस्ती की. दोस्ती बढ़ी तो युवती बनी युवक ने महिला को भरोसे में लेकर होटल बुलाया और रेप कर डाला. इस दौरान महिला का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार रेप करता रहा. जब सहने की शक्ति खत्म हो गई तो महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रदेश के टाइगर रिजर्व में बाघों का बार-बार दीदार करने के लिए पर्यटकों को अब हर बार बुकिंग कराने की जरूरत नहीं. गोल्डन पास ऐसी सुविधा है कि एक बार बनवाइए और सालभर कभी भी और कितनी भी बार टाइगर रिजर्व की सैर कीजिए. आपको पार्क का भ्रमण करना है तो सिर्फ दो दिन पहले सूचना देनी होगी और बुकिंग हो जाएगी. इसके लिए भारतीय को सामान्य शुल्क से 25 गुना और विदेशी को 50 गुना अधिक भुगतान करना होगा.
मंदसौर जिले में चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध को लेकर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गांधी सागर बांध कमजोर हो गया है. करीब 67 वर्ग किलोमीटर एरिया में पानी भर गया है. झील की सुरक्षा में जरा भी चूक होती है तो डाउन स्ट्रीम के राजस्थान और मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तबाही मच सकती है. इधर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर गौतम सिंह ने डैम के इर्द-गिर्द की जमीन को तत्काल अतिक्रमण से मुक्त करने के आदेश दिए हैं.
कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है.जिस पर मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. मंत्री तोमर ने कहा कि राहुल गांधी को पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए.