ETV Bharat / city

zomato ने अमित शुक्ला के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत, कार्रवाई की मांग - जोमैटो विवाद

zomato कंपनी के गैर हिंदु डिलेवरी बॉय से खाना न लेने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ zomato ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने मामले की जांच करने और अमित शुक्ला द्वारा zomato को दिए सभी ऑर्डर की जांच करने की बात भी कही है.

जोमैटो ने पुलिस में की अमित शुक्ला की शिकायत
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 5:25 PM IST

जबलपुर। zomato के गैर हिंदु डिलेवरी बॉय से खाना न लिए जाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. zomato कंपनी ने डिलेवरी न लेने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए zomato को दिए गए ऑर्डर और डिलेवरी रिकार्ड को पुलिस जांच में लेने की मांग की है. पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है.

zomato ने अमित शुक्ला के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

गैर हिंदु बॉय से डिलेवरी न लेने के बाद जब zomato ने जब अमित शुक्ला को उनका रिफंड वापस नहीं किया, तब अमित ने पूरे मामले की शिकायत पीएमओं को ट्वीट कर की थी. ट्वीट किए जाने के बाद यह मामला देशभर बड़ी खबरों में शामिल हो गया. मामले में zomato ने अमित शुक्ल की पुलिस में शिकायत करते हुए कहा है कि zomato कंपनी एकता और भाईचारा बनाए रखने के लिए किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करती है. इसलिए इस पूरे मामले की जांच की जाए.

zomato की शिकायत के बाद एसपी अमित सिंह का कहना है कि zomato कंपनी के महाकौशल रीजन के अधिकारी मनोज मुदग्ल ने जो शिकायत की है वह दिल्ली क्वार्टर की तरफ से की गई है. एसपी अमित सिंह ने मामले की जांच की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी सौंपी है. उन्होंने कहा कि अमित शुक्ला द्वारा किए zomato को किए गए सभी ऑर्डर की भी जांच की जाएगी और पूरे मामले की जांच भी होगी.

जबलपुर। zomato के गैर हिंदु डिलेवरी बॉय से खाना न लिए जाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. zomato कंपनी ने डिलेवरी न लेने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए zomato को दिए गए ऑर्डर और डिलेवरी रिकार्ड को पुलिस जांच में लेने की मांग की है. पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है.

zomato ने अमित शुक्ला के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

गैर हिंदु बॉय से डिलेवरी न लेने के बाद जब zomato ने जब अमित शुक्ला को उनका रिफंड वापस नहीं किया, तब अमित ने पूरे मामले की शिकायत पीएमओं को ट्वीट कर की थी. ट्वीट किए जाने के बाद यह मामला देशभर बड़ी खबरों में शामिल हो गया. मामले में zomato ने अमित शुक्ल की पुलिस में शिकायत करते हुए कहा है कि zomato कंपनी एकता और भाईचारा बनाए रखने के लिए किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करती है. इसलिए इस पूरे मामले की जांच की जाए.

zomato की शिकायत के बाद एसपी अमित सिंह का कहना है कि zomato कंपनी के महाकौशल रीजन के अधिकारी मनोज मुदग्ल ने जो शिकायत की है वह दिल्ली क्वार्टर की तरफ से की गई है. एसपी अमित सिंह ने मामले की जांच की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी सौंपी है. उन्होंने कहा कि अमित शुक्ला द्वारा किए zomato को किए गए सभी ऑर्डर की भी जांच की जाएगी और पूरे मामले की जांच भी होगी.

Intro:जबलपुर
जोमोटो के गैर हिंदू डिलीवरी ब्वॉय से खाना ना लेकर देश में खाने की धर्म की नई बहस छेड़ने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ ज़ोमोटो ने जबलपुर पुलिस से शिकायत की है और ज़ोमोटो को दिए गए ऑर्डर और डिलीवरी रिकॉर्ड को पुलिस जांच में लेने की मांग की गई है।पुलिस से की गई अपनी लिखित शिकायत में ज़ोमोटो कंपनी ने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में देश गैर हिंदू डिलेवरी ब्वॉय से खाना ना लेने वाले जबलपुर के अमित शुक्ला का सोशल मीडिया में ट्विटर मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें अमित ने लिखा है कि वह खाना इसलिए लेने से मना कर रहे हैं क्योंकि डिलीवरी ब्वॉय गैर हिंदू है।


Body:सोशल मीडिया में वायरल हो रहे अमित शुक्ला के इस ट्वीट से ऐसे में संप्रदायिक और अप्रिय घटना बढ़ने की संभावनाओं को बल मिलता है जिससे समाज में माहौल खराब भी हो सकता है जबकि ऐसे मामलों को तूल देने की बजाय जोमोटो एकता और भाईचारा बनाए रखने के लिए किसी तरह का कोई भेदभाव किसी के साथ भी नहीं करता। साथ ही देश के संविधान के आदर्शों पर भी भरोसा करता है। जोमोटो कंपनी की ओर से की गई इस लिखित शिकायत को जबलपुर एसपी अमित सिंह ने गंभीरता से लेते हुए खाने का धर्म बांटने के मामले की जांच एएसपी को सौंपी है।


Conclusion:एसपी अमित सिंह की माने तो जोमोटो कंपनी के महाकौशल रीजन के अधिकारी मनोज मुद्गल ने इंग्लिश में एक शिकायत दी थी जो जबलपुर पुलिस अधीक्षक के नाम पर जोमोटो कंपनी के हेड क्वार्टर दिल्ली से जारी की गई है जिसके बाद मामले की जांच एडिशनल एसपी सिटी को दी गई है।एसपी अमित सिंह की मानें तो जोमोटो की शिकायत के बाद अब अमित शुक्ला द्वारा किए गए ऑर्डर की भी जांच की जाएगी जो उन्होंने जोमोटो कंपनी को दिए थे।
बाईट.1-अमित सिंह..... एसपी,जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.