जबलपुर। देश के सबसे बड़े केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों में शामिल जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में कोविड-19 के दौर में कर्मचारियों और जीएम के बीच विरोध शुरु हो गया है. कोरोना के बीच जीएम रविकांत महेश्वरी ने तीन शिफ्ट में कर्मचारियों को बुलाया है. जिसका वे विरोध कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि तीन शिफ्ट में काम करने से खतरा है. इसलिए अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो जीएम के खिलाफ प्रदर्शन होगा.
फैक्ट्री के कर्मचारी नेता अरुण दुबे ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने तीन शिफ्ट में कर्मचारियों को बुलाया है. पहली शिफ्ट सुबह साढ़े 6 बजे से साढ़े तीन बजे तक है. जबकि दूसरी शिफ्ट डेढ़ बजे से रात साढ़े 10 बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात साढ़े 10 से सुबह साढ़े 6 बजे तक लगाई जा रही है. यानि एक साथ फैक्ट्री में हर दिन 700 लोग पहुंचेंगे. ऐसे में फैक्ट्री में आते जाते भी भीड़ रहेगी और काम करते वक्त भी. जिससे सभी में डर का माहौल बना हुआ है.
कोविड-19 की गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन
अरुण दुबे ने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार एक शिफ्ट के खत्म होने और दूसरी शिफ्ट के शुरू होने के बीच में कम से कम एक घंटे का समय होना चाहिए. ताकि फैक्ट्री को सेनिटाइज किया जा सके. लेकिन इस गाइडलाइन का फैक्ट्री में खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. वर्तमान में महाप्रबंधक ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया आने के बाद से लगातार ट्रेड यूनियनों की साथा बर्बाद करने का षड्यंत्र भी रच रहे हैं. कर्मचारियों को ट्रेड यूनियन गतिविधियों से दूर करने की नीति भी बना रखी है.
आरोप है कि फैक्ट्री के जीएम रविकांत माहेश्वरी ने बिना किसी जानकारी के अक्टूबर-नवंबर माह में कई सेक्शन के कर्मचारियों को गॉरंटी वेज में डाल दिया. जबकि यह जानकारी यूनियन को नहीं दी गई. यूनियन ने जब एडमिन बिल्डिंग का घेराव किया तब जाकर गारंटी वेज के षड्यंत्र का खुलासा हुआ. खास बात यह भी है कि पूरे कोरोना वायरस के समय 100 प्रतिशत अधिकारी फैक्ट्री आते रहे और उनकी फैक्ट्री आने की वजह यह थी कि उन्हें पूरा वेतन मिले. भले ही उन्होंने उस दौरान कुछ भी काम ना किया हो.
कर्मचारी करेंगे हड़ताल
आयुध निर्माणी खमरिया के जनरल मैनेजर रविकांत महेश्वरी के निर्णयों से नाराज कर्मचारियों ने अब हड़ताल किए जाने की बात कही है. फैक्ट्री की तीनों यूनियनों ने एक साथ होकर निर्णय लिया है कि फैक्टरी के जीएम रविकांत महेश्वरी के खिलाफ आंदोलन करते हुए आगामी समय में हड़ताल की जाएगी.
आज से फैक्ट्री पहुंच रहे पूरे कर्मचारी
कोरोना वायरस के चलते लगाए लॉकडाउन से पहले बहुत से कर्मचारी ऐसे थे जो कि दूसरे राज्यों में थे. लेकिन लॉकडाउन हटते ही फैक्ट्री में 100 प्रतिशत कर्मचारियों को काम पर बुलाया जा रहा है. जिसमें दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल है. ऐसे में अब उन कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है जो कि दूसरे राज्यों से आए कर्मचारियों के साथ काम करेंगे.