ETV Bharat / city

बैंक डकैती का मुख्य आरोपी 16 साल बाद गिरफ्तार, यूपी पुलिस को मिली कामयाबी - dena bank

2004 में जबलपुर के अधारताल के देना बैंक में हुई लगभग 24 लाख रुपए की डकैती के मुख्य आरोपी को उत्तरप्रदेश के बहराइच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अधारताल थाना पुलिस उसे यूपी से जबलपुर ले आई हैं, जल्दी ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

up-police-arrested-the-main-accused-of-the-dena-bank-robbery-16-years-ago-in-jabalpur
बैंक डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 1:04 PM IST

जबलपुर। 16 साल पहले नवंबर 2004 में अधारताल के देना बैंक में 24.41 लाख रुपए की डकैती करने वाले मुख्य आरोपी अफजल को उत्तरप्रदेश की बहराइच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अफजल घटना के बाद 22 नवंबर 2004 से ही लगातार फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद अधारताल थाना पुलिस ट्रांजिड रिमांड लेने के लिए उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर जबलपुर ले आई हैं, जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बैंक डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

एएसपी अगम जैन ने बताया कि 2004 में अधारताल स्थित देना बैंक में आरोपी अफजाल ने अपने साथियों के साथ दिन दहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. सुरक्षा गार्ड के साथ बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए करीब 24.41 लाख रुपए की डकैती की थी. घटना के बाद से ही आरोपी अफजल फरार हो गया था. बैंक के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर ने अधारताल थाने में इस वारदात की शिकायत की थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डकैती ,साजिश रचने और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी.

इस प्रकरण से जुड़े आरोपियों को आजीवन कारावास और कारावास की सजा सुनाई गई है. जबकि अफजल वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसे दो दिन पहले बहराइच पुलिस ने गिरफ्तार कर इसकी सूचना जबलपुर पुलिस को दी.

जबलपुर। 16 साल पहले नवंबर 2004 में अधारताल के देना बैंक में 24.41 लाख रुपए की डकैती करने वाले मुख्य आरोपी अफजल को उत्तरप्रदेश की बहराइच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अफजल घटना के बाद 22 नवंबर 2004 से ही लगातार फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद अधारताल थाना पुलिस ट्रांजिड रिमांड लेने के लिए उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर जबलपुर ले आई हैं, जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बैंक डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

एएसपी अगम जैन ने बताया कि 2004 में अधारताल स्थित देना बैंक में आरोपी अफजाल ने अपने साथियों के साथ दिन दहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. सुरक्षा गार्ड के साथ बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए करीब 24.41 लाख रुपए की डकैती की थी. घटना के बाद से ही आरोपी अफजल फरार हो गया था. बैंक के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर ने अधारताल थाने में इस वारदात की शिकायत की थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डकैती ,साजिश रचने और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी.

इस प्रकरण से जुड़े आरोपियों को आजीवन कारावास और कारावास की सजा सुनाई गई है. जबकि अफजल वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसे दो दिन पहले बहराइच पुलिस ने गिरफ्तार कर इसकी सूचना जबलपुर पुलिस को दी.

Last Updated : Mar 19, 2020, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.