भोपाल। बैंक कर्मचारियों की दो दिनों तक चलने वाली हड़ताल का असर जबलपुर में भी देखने को मिला. जबलपुर के सिविक सेंटर पार्क में बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि, अगर वेतन संबंधी उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो अप्रैल में भी हड़ताल होगी. अगले तीन दिनों तक बैंक बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
बैंक कर्मचारियों अधिकारियों का कहना है कि, 28 महीने पहले इंडियन बैंक एसोसिएशन ने बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों से वेतन संबंधी एक समझौता किया था. लेकिन यह समझौता लागू नहीं हो पाया, इसकी वजह से बैंक कर्मचारियों को वेतन में जो लाभ मिलना चाहिए था, जो कि नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते बैंक कर्मचारियों को हड़ताल करनी पड़ रही है.
बैंक कर्मचारियों ने मांग की है कि, एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसे साधनों की वजह से पैसे के लेनदेन में पर्याप्त सुविधाएं लोगों के पास हैं, इसलिए बैंकों में पांच दिनों का सप्ताह बनाकर काम लिया जाना चाहिए. लेकिन आईबीए बैंक कर्मचारियों की इन मांगों पर तुरंत फैसला लेता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इसलिए बैंक कर्मियों ने फिलहाल दो दिनों की हड़ताल कर दी है. बैंक कर्मचारी संगठनों का कहना है कि, यदि इसके बाद भी आईबीए नहीं माना, तो मार्च में एक बार फिर से हड़ताल होगी और इसके बाद भी यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो अप्रैल में काम पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.