जबलपुर। शहर के रॉबिन नाम के युवक ने अपने छत पर ही स्ट्रॉबेरी की खेती कर दिखाने का कारनामा किया है. उसने अपनी छत पर करीब स्ट्रॉबेरी के 500 पौधे लगाए हैं, जिनसे वह काफी मात्रा में स्ट्रॉबेरी उगा रहा है. हालांकि रॉबिन फिलहाल इन्हें बाजार में नहीं बेच रहा है, लेकिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में खूब बांट रहा है.
दररअसल स्ट्रॉबेरी की खेती के पीछे बहुत ही दिलचस्प कहानी है. रॉबिन एक दिन बाजार गया था, जहां उसने फलों की दुकान पर स्ट्रॉबेरी रखी देखी और उसका दाम पूछ लिया. वहीं दुकानदार ने रॉबिन को पहले देखा और व्यंग्यात्मक ढंग से कहा कि 400 रुपए किलो हैं, तुम नहीं खरीद पाओगे. रॉबिन को दुकानदार की यही बात बहुत खल गई और उसने ठान लिया कि अब तो स्ट्रॉबेरी को वह खुद उगाएगा और तभी खाएगा.
इसके लिए रॉबिन ने शहर की सारी नर्सरियों को छान मारा, लेकिन उसे स्ट्रॉबेरी का पौधा नहीं मिला. इसके बाद उसने ऊना में रहने वाले अपने दोस्त से एक पौधा मंगा लिया. मुश्किल यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद रोबिन की सबसे बड़ी जरूरत थी जमीन, जो उसके पास नहीं थी. लेकिन कहते हैं न कि जहां चाह है वहां राह है, बस रॉबिन ने भी अपनी छत को ही खेत बना लिया और स्ट्रॉबेरी को उगाना शुरू कर दिया.
एक पेड़ से रॉबिन ने 500 पेड़ बना दिए, हालांकि अभी इस महंगे फल को रॉबिन बेच नहीं पा रहा है, लेकिन दोस्तों और परिवार को भरपूर फल खिला रहा है. खास बात तो ये है कि इसके लिए रॉबिन ने इंटरनेट से पढ़ाई भी की है, क्योंकि स्ट्रॉबेरी का पौधा बहुत ही नाजुक होता है, इसलिए इसकी देखरेख भी करनी पड़ती है.