जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफियाओं और अपराधियों पर सख्ती से काम ले रहे हैं. यूपी के सीएम की ही स्टाइल में अब मध्य प्रदेश में भी बुलडोजर जमकर चल रहा है. इसी कड़ी में जबलपुर में एक ही दिन में चार बड़ी कार्रवाई करते हुऐ उनके अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया. इस कार्रवाई से भूमाफियाओं और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम ने जिले में ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रखने की बात की है.
भ्रष्ट अधिकारी चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे : रिश्वतखोर नायाब तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार
दो करोड़ के ज्यादा की शासकीय जमीन मुक्त: गोरखपुर, आधारताल, हुनुमानताल और रांझी इलाकों में जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने इन कार्रवाईयों को अंजाम दिया. पहली कार्रवाई बड़कू सोनकर, दूसरी जितेन्द्र उर्फ गोलू, तीसरी झलकन बेन और चौथी शेखर सोनकर के खिलाफ की गई. जिसमें दो करोड़ रुपयों के ज्यादा कीमत की शासकीय जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करवा ली गई. (Bulldozer mama sivraj singh in action) (Bulldozers run on illegal constructions)