जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि, 'युवक ने लॉकडाउन में भी दुकान खोली थी. जिसके तहत उसका केवल चालान काटा गया था'.
बताया जा रहा है कि, मुकेश सैनी नाम का युवक शहपुरा में पान की दुकान चलाता है और लॉकडाउन के दौरान उसने अपनी दुकान चोरी छिपे खोली थी, जिसकी जानकारी आरक्षक दिनेश विश्वकर्मा को लगी. वो दुकान पर पहुंचे और दुकानदार को लॉकडाउन के उल्लंघन का दोषी पाते हुए उसके साथ मारपीट की, जबकि थाने में भी उसके साथ मारपीट की गई.
आरक्षक ने सिगरेट के पैसे मांगने पर की पिटाई
इस घटना से आहत होकर घर पहुंचते ही मुकेश ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मुकेश की पत्नी ने बताया है कि, 'कुछ दिन पहले आरक्षक दिनेश विश्वकर्मा मुकेश की दुकान से सिगरेट लेकर गए थे. रविवार की दोपहर मुकेश गैस सिलेंडर के लिए अपनी दुकान से पैसे निकालने गया था. तभी दिनेश भी वहां पहुंच गया और मुकेश ने उससे सिगरेट के पैसे मांगे, इस बात पर दिनेश ने मुकेश के साथ मारपीट कर दी'.
मामला विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया है और इसकी जांच की जा रही है. मुकेश को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.