जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर जबलपुर में हैं. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ और महाकौशल के आरएसएस पदाधिकारियों की बैठक ली है. बैठक विद्या भारती के संभागीय कार्यालय में ली गई. इस दौरान उन्होंने विद्या भारती की छात्राओं से भी चर्चा की.
भागवत के कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया है, लेकिन संघ की तरफ से बैठक के बाद एक विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें मोहन भागवत का विद्या भारती के आवासीय विद्यालय में रहने वाली छात्राओं से मुलाकात की जानकारी भी दी गई है. मोहन भागवत ने अपने भाषण में हिंदी के इस्तेमाल और महत्व पर जोर दिया. इसके साथ ही लोगों से अपील की, कि वे जहां रह रहे हैं उस जगह के जल, जंगल और जमीन पर ध्यान दें और उसे सहेजें.
वहीं संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बैठक पूरी तरह से गैर-राजनीतिक रही और कोई भी राजनीतिक विषय इस बैठक के दौरान नहीं उठाया गया है. लेकिन, चुनाव के ठीक पहले संघ प्रमुख का दूर इलाकों से आए पदाधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात करना, इशारा करता है कि संघ प्रमुख देश की नब्ज पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों से वर्तमान सरकार के बारे में राय बना रहे हैं.