जबलपुर। मध्य प्रदेश की धरोहर और संस्कृति से परिचय कराने के लिए छात्रों को अब पर्यटन विभाग सैर कराने की तैयारी कर रहा है. जिसके लिए छात्रों को एक क्विज प्रतियोगिता को पास करना होगा, जिसके बाद प्रतियोगिता में पास हुए विद्यार्थी फ्री में दो दिन और तीन रात प्रदेश के किसी भी टूरिज्म स्थल पर सैर कर सकेंगे.
प्रतियोगिता प्रदेश के सभी जिलों के शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 7 अगस्त और राज्य स्तर पर 5 सितबंर को क्विज प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता के लिए छात्रों को 25 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिले के पहले तीन विजेताओं टीम को 2 रात 3 दिन और तीन उपविजेता टीम को एक रात 2 दिन मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग होटलों में ठहरने की व्यवस्था करेगा. जिसमें विद्यार्थियों की सारी व्यवस्था पर्यटन विभाग करेगा.
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के समृद्ध इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, कला प्राकृतिक महापुरुषों तथा पर्यटन की संभावनाओं से परिचित कराने और सिखाने की प्रक्रिया को विकसित करना है. परिक्षा में पर्यटन से संबंधित क्षेत्रफल, आध्यात्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.