ETV Bharat / city

जबलपुरः बरगी पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री,पांच आरोपी गिरफ्तार - jabalpur collector

जिले के ग्राम रमनपुर रोड पर टेढिया नाला के किनारे मिली दो युवकों की लाश के मामले को बरगी थाना पुलिस ने सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

police-arrest-five-people-in-case-of-falling-in-tank
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 12:43 AM IST

जबलपुर। जिले के ग्राम रमनपुर रोड पर टेढिया नाला के किनारे मिली दो युवकों की लाश के मामले को बरगी थाना पुलिस ने सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. दरअसल बरगी थाना पुलिस को सूचना मिली कि रमनपुर से कुछ दूर नाले के पास दो युवक मृत अवस्था में पड़े हुये हैं साथ ही पास में एक मोटर सााईकिल पड़ी हुई है. सूचना पर थाना प्रभारी बरगी शिवराज सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस को दोनों युवकों की जांच में उनका नाम बल्देव मरावी एवं राजकुमार विश्वकर्मा पता चला. घटनास्थल के निरीक्षण पर मिले दोनों शव एवं मोटर साईकिल को देखते हुए पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. इधर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची एवं घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये शव को पीएम हेतु भेजा गया. जहां शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक बल्देव मरावी एवं राजकुमार विश्वकर्मा की मृत्यु चोट आने से होना पाया गया है.

इसी बीच मुखबिर से बरगी पुलिस को सूचना मिली कि दोनों मृतक विशाल ढ़ाबा के पास टैंक में गिरे थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ढ़ावे के मालिक विशाल चैकसे एवं मोनू उर्फ आदित्य से सघन पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि 20 सितंबर को शाम लगभग 4 बजे ढ़ाबे के पीछे गडे़ हुये दो टैंकों को साफ करने की बल्देव मरावी एवं राजकुमार विश्वकर्मा से की तो देानों तैयार हो गये, जिसके बाद बल्देव मरावी ने टैंक में घुसने के लिये जैसे ही टैंक का ढक्कन खोला तो वह अनियंत्रित होकर टैंक के अंदर गिर गया. बल्देव मरावी के चिल्लाने पर बचाने के लिये टैंक के अंदर राजकुमार घुसा था. जिसके बाद आवाज लगाने पर दोनों के द्वारा कोई आवाज नहीं दी गयी तो ढाबे में काम करने वाले अन्य कर्मचारी भी आ गए.

सभी ने टैंक में गिरे बल्देव मरावी एवं राजकुमार विश्वकर्मा को बाहर निकालकर देखा तो हिल डुल नहीं रहे थे तो विशाल चैकसे एवं भतीजे मोनू चैकसे ने प्लानिंग की कि दोनों युवकों और बलदेव की मोटर साईकिल को टिढ़िया नाला के ढलान में डाल देते हैं, जिससे सभी को यह प्रतीत हो कि एक्सीडेंट होने के कारण आयी चोटों से उनकी मृत्यु हुई है.

जांच में विशाल चैकसे, मोनू उर्फ आदित्य चैकसे द्वारा यह जानते हुये कि टैंक में उतारने से चोट लग सकती है, जान भी जा सकती है, किसी भी प्रकार की सुरक्षा उपाय नहीं किये गये, तथा बिना सुरक्षा उपाय टैंकरों को साफ करने हेतु उतारा जाना पाया जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 304,120बी, 201 सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. साथ ही फरार निरंजन एवं छोटू उर्फ राजेन्द्र की तलाश जारी है.

जबलपुर। जिले के ग्राम रमनपुर रोड पर टेढिया नाला के किनारे मिली दो युवकों की लाश के मामले को बरगी थाना पुलिस ने सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. दरअसल बरगी थाना पुलिस को सूचना मिली कि रमनपुर से कुछ दूर नाले के पास दो युवक मृत अवस्था में पड़े हुये हैं साथ ही पास में एक मोटर सााईकिल पड़ी हुई है. सूचना पर थाना प्रभारी बरगी शिवराज सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस को दोनों युवकों की जांच में उनका नाम बल्देव मरावी एवं राजकुमार विश्वकर्मा पता चला. घटनास्थल के निरीक्षण पर मिले दोनों शव एवं मोटर साईकिल को देखते हुए पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. इधर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची एवं घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये शव को पीएम हेतु भेजा गया. जहां शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक बल्देव मरावी एवं राजकुमार विश्वकर्मा की मृत्यु चोट आने से होना पाया गया है.

इसी बीच मुखबिर से बरगी पुलिस को सूचना मिली कि दोनों मृतक विशाल ढ़ाबा के पास टैंक में गिरे थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ढ़ावे के मालिक विशाल चैकसे एवं मोनू उर्फ आदित्य से सघन पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि 20 सितंबर को शाम लगभग 4 बजे ढ़ाबे के पीछे गडे़ हुये दो टैंकों को साफ करने की बल्देव मरावी एवं राजकुमार विश्वकर्मा से की तो देानों तैयार हो गये, जिसके बाद बल्देव मरावी ने टैंक में घुसने के लिये जैसे ही टैंक का ढक्कन खोला तो वह अनियंत्रित होकर टैंक के अंदर गिर गया. बल्देव मरावी के चिल्लाने पर बचाने के लिये टैंक के अंदर राजकुमार घुसा था. जिसके बाद आवाज लगाने पर दोनों के द्वारा कोई आवाज नहीं दी गयी तो ढाबे में काम करने वाले अन्य कर्मचारी भी आ गए.

सभी ने टैंक में गिरे बल्देव मरावी एवं राजकुमार विश्वकर्मा को बाहर निकालकर देखा तो हिल डुल नहीं रहे थे तो विशाल चैकसे एवं भतीजे मोनू चैकसे ने प्लानिंग की कि दोनों युवकों और बलदेव की मोटर साईकिल को टिढ़िया नाला के ढलान में डाल देते हैं, जिससे सभी को यह प्रतीत हो कि एक्सीडेंट होने के कारण आयी चोटों से उनकी मृत्यु हुई है.

जांच में विशाल चैकसे, मोनू उर्फ आदित्य चैकसे द्वारा यह जानते हुये कि टैंक में उतारने से चोट लग सकती है, जान भी जा सकती है, किसी भी प्रकार की सुरक्षा उपाय नहीं किये गये, तथा बिना सुरक्षा उपाय टैंकरों को साफ करने हेतु उतारा जाना पाया जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 304,120बी, 201 सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. साथ ही फरार निरंजन एवं छोटू उर्फ राजेन्द्र की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.