ETV Bharat / city

जादू-टोना के शक में हत्या: जबलपुर में परिवार के सदस्यों की बिगड़ी तबीयत तो काट दी बुजुर्ग की गर्दन - एसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल

हत्या (murder in jabalpur tilwara) के बाद सिर काट कर साक्ष्य को मिटाने के लिए नया गांव इलाके में जमीन में गाड़कर छिपाया गया था. वारदात की वजह बताते हुए विजय ने बताया कि (suspicion of witchcraft in jabalpur) उसके एवं अन्य आरोपियों के परिवार में सभी लोग अक्सर बीमार रहते थे. witchcraft crime in jabalpur

murder in jabalpur tilwara
जबलपुर में हत्या
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 12:27 PM IST

जबलपुर। शहर के तिलवारा थाना अंतर्गत हुई हत्या का पुलिस (Jabalpur police news) ने तीन महीने बाद खुलासा किया है. 60 वर्षीय बुजुर्ग को जादू टोना करने के शक में पिता-पुत्र एवं उसके साथियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियारों को भी बरामद कर लिया गया है.

साक्ष्य मिटाने की कोशिश
तीन माह पहले हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि 29 नवंबर 2021 को तिलवारा (murder in Jabalpur tilwara) के परासिया गांव के पास खेत में एक बुजुर्ग की खेत में हत्या कर दी गई थी. जिसका सिर काट कर साक्ष्य को मिटाने के लिए नया गांव इलाके में जमीन में गाड़कर छिपाया गया था. पुलिस ने घटनास्थल से टूटा हुआ बेंत बरामद किया था.

सख्ती से पूछताछ करने पर हुआ खुलासा
एडिशनल एसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल (additional SP rural shivesh singh baghel) ने बताया कि लगातार जांच पड़ताल और आसपास के गांवों में पूछताछ करने के बाद 19 फरवरी को पुलिस को एक और महत्वपूर्ण जानकारी मिली.ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि टूटा हुआ बेंत परासिया गांव के रहने वाले विजय कुमार बरकडे़ का है. इसके बाद पुलिस ने जब विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने पिता शंकरलाल बरकड़े, शिवकुमार मर्रापा, अखिलेश नरेती और जगराम सोयाम के साथ मिलकर गया प्रसाद की हत्या कर सिर काटकर छिपाया था.

गे ट्राएंगल ने ले ली व्यापारी की जानः दोस्त को लव करता था नाबालिग, तीनों की कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान

विजय ने वारदात की वजह बताते हुए जानकारी दी कि उसके एवं अन्य आरोपियों के परिवार में सभी लोग अक्सर बीमार रहते थे, जिससे उन्हें शक (suspicion of witchcraft in jabalpur) था कि गया प्रसाद जादू-टोना (witchcraft crime in jabalpur) करता है और उसी की वजह से पूरे परिवार के सदस्य बीमार रहते हैं.

जबलपुर। शहर के तिलवारा थाना अंतर्गत हुई हत्या का पुलिस (Jabalpur police news) ने तीन महीने बाद खुलासा किया है. 60 वर्षीय बुजुर्ग को जादू टोना करने के शक में पिता-पुत्र एवं उसके साथियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियारों को भी बरामद कर लिया गया है.

साक्ष्य मिटाने की कोशिश
तीन माह पहले हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि 29 नवंबर 2021 को तिलवारा (murder in Jabalpur tilwara) के परासिया गांव के पास खेत में एक बुजुर्ग की खेत में हत्या कर दी गई थी. जिसका सिर काट कर साक्ष्य को मिटाने के लिए नया गांव इलाके में जमीन में गाड़कर छिपाया गया था. पुलिस ने घटनास्थल से टूटा हुआ बेंत बरामद किया था.

सख्ती से पूछताछ करने पर हुआ खुलासा
एडिशनल एसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल (additional SP rural shivesh singh baghel) ने बताया कि लगातार जांच पड़ताल और आसपास के गांवों में पूछताछ करने के बाद 19 फरवरी को पुलिस को एक और महत्वपूर्ण जानकारी मिली.ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि टूटा हुआ बेंत परासिया गांव के रहने वाले विजय कुमार बरकडे़ का है. इसके बाद पुलिस ने जब विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने पिता शंकरलाल बरकड़े, शिवकुमार मर्रापा, अखिलेश नरेती और जगराम सोयाम के साथ मिलकर गया प्रसाद की हत्या कर सिर काटकर छिपाया था.

गे ट्राएंगल ने ले ली व्यापारी की जानः दोस्त को लव करता था नाबालिग, तीनों की कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान

विजय ने वारदात की वजह बताते हुए जानकारी दी कि उसके एवं अन्य आरोपियों के परिवार में सभी लोग अक्सर बीमार रहते थे, जिससे उन्हें शक (suspicion of witchcraft in jabalpur) था कि गया प्रसाद जादू-टोना (witchcraft crime in jabalpur) करता है और उसी की वजह से पूरे परिवार के सदस्य बीमार रहते हैं.

Last Updated : Feb 21, 2022, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.