ETV Bharat / city

MP Budget 2022: महंगाई की वजह से गृहिणी परेशान, क्या है उनकी सरकार से मांग? जानें - मध्य प्रदेश बजट 2022

मध्यप्रदेश बजट 2022 को लेकर शिवराज सरकार की तैयारी पूरी हो गयी है. बजट 9 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा. इसको लेकर घर चलाने वाली गृहिणी का क्या कहना है आइये जानते हैं (Madhya Pradesh Budget 2022) (shivraj government budget 2022)

MP Budget 2022
एमपी बजट 2022
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:37 PM IST

जबलपुर। 9 मार्च को विधानसभा में पेश होने वाले बजट (MP Budget 2022) में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की झलक दिखाई देगी. चुनावी मिशन 2023 से पहले के इस बजट में सरकार का पूरा जोर रहेगा कि सभी वर्गों को साधा जाए. वहीं दो साल से कोरोना की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रदेश की जनता ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस बार का बजट महंगाई पर लगाम लगाने वाला होना चाहिए. वहीं इस बजट को लेकर गृहिणियों का क्या कहना है कि उनके गृहस्थ जीवन पर इसका बहुत असर पड़ेगा. (shivraj government budget 2022)

एमपी बजट 2022

महंगाई की वजह से रसोईघर खाली
लगातार बढ़ती महंगाई ने अगर सबसे ज्यादा किसी को प्रभावित किया है तो वह हैं गृहणियां, क्योंकि पहले के समय में कम रुपयों में ज्यादा समान आता था, जिससे रसोई घर का बजट कम हो तब भी काम चल जाता था. लेकिन अब महंगाई ने उनके किचन को खाली कर दिया है. गृहिणी रश्मि पटेल बताती हैं कि पहले आराम से 1 या 2 हजार रुपये में किचन भर जाता था, लेकिन अब महंगाई के चलते आलम यह हो गया है कि इसके दोगुने रुपए खर्च करने के बाद भी किचन में अधिकतम सामान नहीं आ रहे हैं.

मंहगाई की वजह से कैसे चलेगा परिवार
रश्मि पटेल ने बताया कि रसोईघर में उपयोग करने वाला आज हर सामान महंगा हो गया है. खाने का तेल हो या फिर दूध, महंगाई ने हर गृहिणी की कमर तोड़ दी है. महंगाई के चलते अब रश्मि घर के साथ-साथ बाहर भी काम कर रही है. इस महंगाई में सिर्फ पति के काम करने से घर-परिवार नहीं चल सकता है. रश्मि ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस बार का बजट रसोईघर के लिए अच्छा होगा. (Jabalpur housewife demand from MP government)

MP Budget 2022 : बजट में दिखेगी चुनाव की झलक, सभी वर्गों को साधने की तैयारी

पतियों को भी इस बार बजट से राहत की उम्मीद
रशिम के पति महेश पटेल बताते हैं कि ना चाहते हुए भी वह अपनी पत्नी से नौकरी करवा रहे हैं, क्योंकि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे सिर्फ एक व्यक्ति के काम करने से घर नहीं चल पा रहा. लिहाजा ना सिर्फ किचन में रहने वाली गृहिणी बल्कि उनके पति भी राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस बार का बजट उन्हें राहत दे.

जबलपुर। 9 मार्च को विधानसभा में पेश होने वाले बजट (MP Budget 2022) में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की झलक दिखाई देगी. चुनावी मिशन 2023 से पहले के इस बजट में सरकार का पूरा जोर रहेगा कि सभी वर्गों को साधा जाए. वहीं दो साल से कोरोना की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रदेश की जनता ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस बार का बजट महंगाई पर लगाम लगाने वाला होना चाहिए. वहीं इस बजट को लेकर गृहिणियों का क्या कहना है कि उनके गृहस्थ जीवन पर इसका बहुत असर पड़ेगा. (shivraj government budget 2022)

एमपी बजट 2022

महंगाई की वजह से रसोईघर खाली
लगातार बढ़ती महंगाई ने अगर सबसे ज्यादा किसी को प्रभावित किया है तो वह हैं गृहणियां, क्योंकि पहले के समय में कम रुपयों में ज्यादा समान आता था, जिससे रसोई घर का बजट कम हो तब भी काम चल जाता था. लेकिन अब महंगाई ने उनके किचन को खाली कर दिया है. गृहिणी रश्मि पटेल बताती हैं कि पहले आराम से 1 या 2 हजार रुपये में किचन भर जाता था, लेकिन अब महंगाई के चलते आलम यह हो गया है कि इसके दोगुने रुपए खर्च करने के बाद भी किचन में अधिकतम सामान नहीं आ रहे हैं.

मंहगाई की वजह से कैसे चलेगा परिवार
रश्मि पटेल ने बताया कि रसोईघर में उपयोग करने वाला आज हर सामान महंगा हो गया है. खाने का तेल हो या फिर दूध, महंगाई ने हर गृहिणी की कमर तोड़ दी है. महंगाई के चलते अब रश्मि घर के साथ-साथ बाहर भी काम कर रही है. इस महंगाई में सिर्फ पति के काम करने से घर-परिवार नहीं चल सकता है. रश्मि ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस बार का बजट रसोईघर के लिए अच्छा होगा. (Jabalpur housewife demand from MP government)

MP Budget 2022 : बजट में दिखेगी चुनाव की झलक, सभी वर्गों को साधने की तैयारी

पतियों को भी इस बार बजट से राहत की उम्मीद
रशिम के पति महेश पटेल बताते हैं कि ना चाहते हुए भी वह अपनी पत्नी से नौकरी करवा रहे हैं, क्योंकि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे सिर्फ एक व्यक्ति के काम करने से घर नहीं चल पा रहा. लिहाजा ना सिर्फ किचन में रहने वाली गृहिणी बल्कि उनके पति भी राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस बार का बजट उन्हें राहत दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.