जबलपुर। कोरोना (Corona) के कारण जितना काम होना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया. ये कहना है अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह (Minister Meena Singh ) का . मंत्री बनने के बाद पहली बार जबलपुर (Jabalpur) पहुंचीं मीना सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ट्राइबल समाज के उत्थान के लिए समर्पित है. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की बयानबाजी पर मंत्री ने कहा कि उनकी हल्की बातों का जवाब देना मैं ठीक नहीं समझती.
'कांग्रेस ने आदिवासियों को ठगा'
कांग्रेस की सरकारों ने ट्राइबल्स (Tribals) को सिर्फ ठगा है. उनका भला सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है और हम पिछले 15 सालों से ये कर रहे हैं. जबलपुर पहुंचीं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने आदिवासियों के साथ छलावा किया है.
कोरोना ने रोकी विकास की रफ्तार
मंत्री मीना सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन होते ही कोरोना (Corona) आ गया. इस कारण विभाग का काम प्रभावित हुआ है. अब कोरोना संक्रमण कम हुआ है तो मेरा मकसद है कि मैं ज्यादा से ज्यादा ट्राइबल समाज (Tribals) के लिए काम करूं . जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसे पूरा करूं . उन्होंने कहा कि बीते 50 सालों में कांग्रेस ने जो आदिवासियों के लिए नहीं किया है वह हमारी सरकार लगातार कर रही है.
BJP में शामिल नहीं होने पर कांग्रेसियों को झूठे केस में फंसा रही शिवराज सरकार: दिग्विजय सिंह
'दिग्विजय सिंह की हल्की बातों का क्या जवाब दूं'
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex Cm Digvijay Singh) ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बीजेपी में शामिल होने के लिए दबाव डाला जा रहा है, उन्हें परेशान किया जा रहा है. इस पर मंत्री मीना सिंह (Minister Meena Singh ) ने कहा कि दिग्विजय सिंह क्या और कैसा बोलते हैं सभी को पता है. उनके हल्के बयानों पर टिप्पणी करना मुझे पसंद नहीं. उनकी बातों का जवाब जनता दे देती है.