जबलपुर। कोरोना कर्फ्यू में भी चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला पनागर थाना क्षेत्र के कोहनी गांव से सामने आया है. यहां अज्ञात चोरों ने किसान की हवेली को निशाना बनाया और घर में रखे लाखों रुपए समेत सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
40 तोला सोना, 5 किलो चांदी ले उड़े चोर
बताया जा रहा है कि अलसुबह जब दोलन सिंह और उनका परिवार के साथ हवेली पर सो रहे थे तभी अज्ञात चोर पीछे की दीवाल फांदकर घर में घुसे. चोरों ने सीधे उस स्थान पर धावा बोला जहां अलमारी में सोने-चांदी के जेवर रखे थे. चोरों ने बिना आवाज करे अलमारी तोड़ी और अंदर रखा 40 तोला सोना, 5 किलो चांदी और 6 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए.
सुबह लगी चोरी की जानकारी
दोलन सिंह का परिवार जब सुबह सोकर उठा तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है. जानकारी लगते ही पनागर थाना पुलिस की टीम फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची,और सबूत जुटाने में जुट गई. इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.