ETV Bharat / city

Scindia in Jabalpur: इंटरस्टेट फ्लाइट्स से जोड़े जाएंगे कई शहर, दिल्ली में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: सिंधिया - जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट

जबलपुर में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के रीवा, खजुराहो जैसे कई शहरों को भी इंटरस्टेट फ्लाइट से जोड़ा जाएगा. इससे न सिर्फ हवाई यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा, बल्कि पर्यटन और व्यावसायिक नजरिये से भी इन क्षेत्रों का विकास होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जबलपुर में एयरपोर्ट के विकास कार्य अगले 8 महीने में पूरे हो जाएंगे.(Jyotiraditya Scindia big statement) (Many cities will be connected by interstate flights)

Jyotiraditya Scindia big statement
मंत्री सिंधिया बोले इंटरस्टेट फ्लाइट्स से जुड़ेंगे कई शहर
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:45 AM IST

जबलपुर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) जबलपुर के दौरे पर आए थे. उन्होंने दावा किया है कि साढ़े चार सौ करोड़ रुपए की लागत से हो रहे एयरपोर्ट के विकास कार्य अगले 8 महीने में पूरे हो जाएंगे. एयरपोर्ट के अंदर नया रनवे और नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है. इसके बाद जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट (Jabalpur Dumna Airport) देश के अत्याधुनिक एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा. मंत्री सिंधिया ने प्रदेश में इंटरस्टेट फ्लाइट बढ़ाने की मांग पर जल्द काम करने की बात कही.

मंत्री सिंधिया बोले इंटरस्टेट फ्लाइट्स से जुड़ेंगे कई शहर

कई शहरों को इंटरस्टेट फ्लाइट से जोड़ा जाएगा: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के रीवा, खजुराहो जैसे कई शहरों को भी इंटरस्टेट फ्लाइट से जोड़ा जाएगा, ताकि प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ सकें. सिंधिया ने कहा कि कोरोना काल से पहले देश में सालाना करीब 14 करोड़ यात्री हवाई यात्रा करते थे. लेकिन यह संख्या अब तेजी से बढ़ी है और साल 2028 तक हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर 40 करोड़ हो जाएगी. ऐसे में उनका विभाग हवाई सेवाओं के तेजी से विस्तार के लिए कदम भी उठा रहा है.

दिल्ली में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: बड़े-बड़े शहरों में एयरपोर्ट में वृद्धि कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि राजधानी दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है, इसके अलावा नवी मुंबई में भी नया एयरपोर्ट तैयार हो रहा है. मंत्री ने कहा कि हवाई सेवा सिर्फ विलासिता का साधन नहीं है, इससे आर्थिक गतिविधियों बढ़ती हैं. शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्र में भी प्रगति होती है.

देश के हर महत्वपूर्ण शहरों को इंटरस्टेट फ्लाइट से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे न सिर्फ हवाई यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा, बल्कि पर्यटन और व्यावसायिक नजरिये से भी इन क्षेत्रों का विकास होगा. पहले जबलपुर 6 शहरों से जुड़ा था. अब 160 फ्लाईट से 10 शहर जुड़ जायेंगे. 10 महीने में जबलपुर में 65 प्रतिशत हवाई सेवाओं के वृद्धि हुई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय उड्डयन मंत्री

Mama Ki Aaganwadi: आंगनबाड़ी को गोद लेने का अभियान, सीएम शिवराज ने इंदौर की सड़कों पर उतरकर हाथ ठेला लेकर कलेक्ट किए खिलौने

कई राज्यों ने एटीएफ पर घटाया टैक्स: जबलपुर में मीडियो से बात करते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल को लेकर वेट टैक्स कम करने वाले राज्यों की जमकर सराहना की, साथ ही उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बधाई भी दी. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने फ्यूल एटीएफ पर वैट की दरें घटाने के लिए कई मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था. जिस पर मध्य प्रदेश सहित 14 राज्यों ने जहाज में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल पर 20 से 30 फीसदी वैट घटाकर एक से चार फीसदी कर दिया है. (Jyotiraditya Scindia in jabalpur) (Jyotiraditya Scindia big statement) (Many cities will be connected by interstate flights)

जबलपुर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) जबलपुर के दौरे पर आए थे. उन्होंने दावा किया है कि साढ़े चार सौ करोड़ रुपए की लागत से हो रहे एयरपोर्ट के विकास कार्य अगले 8 महीने में पूरे हो जाएंगे. एयरपोर्ट के अंदर नया रनवे और नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है. इसके बाद जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट (Jabalpur Dumna Airport) देश के अत्याधुनिक एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा. मंत्री सिंधिया ने प्रदेश में इंटरस्टेट फ्लाइट बढ़ाने की मांग पर जल्द काम करने की बात कही.

मंत्री सिंधिया बोले इंटरस्टेट फ्लाइट्स से जुड़ेंगे कई शहर

कई शहरों को इंटरस्टेट फ्लाइट से जोड़ा जाएगा: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के रीवा, खजुराहो जैसे कई शहरों को भी इंटरस्टेट फ्लाइट से जोड़ा जाएगा, ताकि प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ सकें. सिंधिया ने कहा कि कोरोना काल से पहले देश में सालाना करीब 14 करोड़ यात्री हवाई यात्रा करते थे. लेकिन यह संख्या अब तेजी से बढ़ी है और साल 2028 तक हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर 40 करोड़ हो जाएगी. ऐसे में उनका विभाग हवाई सेवाओं के तेजी से विस्तार के लिए कदम भी उठा रहा है.

दिल्ली में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: बड़े-बड़े शहरों में एयरपोर्ट में वृद्धि कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि राजधानी दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है, इसके अलावा नवी मुंबई में भी नया एयरपोर्ट तैयार हो रहा है. मंत्री ने कहा कि हवाई सेवा सिर्फ विलासिता का साधन नहीं है, इससे आर्थिक गतिविधियों बढ़ती हैं. शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्र में भी प्रगति होती है.

देश के हर महत्वपूर्ण शहरों को इंटरस्टेट फ्लाइट से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे न सिर्फ हवाई यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा, बल्कि पर्यटन और व्यावसायिक नजरिये से भी इन क्षेत्रों का विकास होगा. पहले जबलपुर 6 शहरों से जुड़ा था. अब 160 फ्लाईट से 10 शहर जुड़ जायेंगे. 10 महीने में जबलपुर में 65 प्रतिशत हवाई सेवाओं के वृद्धि हुई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय उड्डयन मंत्री

Mama Ki Aaganwadi: आंगनबाड़ी को गोद लेने का अभियान, सीएम शिवराज ने इंदौर की सड़कों पर उतरकर हाथ ठेला लेकर कलेक्ट किए खिलौने

कई राज्यों ने एटीएफ पर घटाया टैक्स: जबलपुर में मीडियो से बात करते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल को लेकर वेट टैक्स कम करने वाले राज्यों की जमकर सराहना की, साथ ही उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बधाई भी दी. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने फ्यूल एटीएफ पर वैट की दरें घटाने के लिए कई मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था. जिस पर मध्य प्रदेश सहित 14 राज्यों ने जहाज में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल पर 20 से 30 फीसदी वैट घटाकर एक से चार फीसदी कर दिया है. (Jyotiraditya Scindia in jabalpur) (Jyotiraditya Scindia big statement) (Many cities will be connected by interstate flights)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.