ETV Bharat / city

jabalpur suicide case: नरसिंहपुर के व्यापारी ने जबलपुर में दी जान, हाथ की नस काटकर किया सुसाइड - Jabalpur Crime News

जबलपुर के गौरव लॉज में ठहरे एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मामले में बताया गया कि, युवक मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर का किराना व्यापारी था. वह कर्ज में डूबने के कारण अपने हाथ की नश काट कर आत्महत्या कर लिया है. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस घटना की जानकारी परिजनों को देकर जांच में जुट गई है. (Jabalpur businessman commits suicide) (jabalpur suicide case) (Jabalpur Gaurav Lodge Suicide Case) (Jabalpur Gaurav Lodge Suicide)

jabalpur suicide case
जबलपुर आत्महत्या केस
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 7:10 AM IST

जबलपुर। गौरव लॉज के कमरा नंबर 104 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किराना व्यापारी ने कर्ज से परेशान होकर अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही लॉज कर्मियों ने मालिक को दी. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लॉज का कमरा खुलवाया तो युवक खून से लथपथ बिस्तर में पड़ा था. उसकी मौत हो चुकी थी. (Jabalpur businessman commits suicide) (jabalpur suicide case (Jabalpur Gaurav Lodge Suicide Case) (Jabalpur Gaurav Lodge Suicide).

नरसिंहपुर के व्यापारी ने जबलपुर में दी जान

खून से लथपथ बिस्तर: घटना कोतवाली थाना इलाके के बलदेव बाग स्थित गौरव लॉज की है. कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि, लॉज से सूचना मिली की नरसिंहपुर निवासी निलेश जाट सुबह से अपने रूम से बाहर नहीं आया है. लॉज के कर्मचारियों ने काफी दरवाजा खटखटाया आवाज दी फिर भी नीलेश अपने कमरे से बाहर नहीं आया. सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो निलेश जाट की एक हाथ की नस कटी हुई थी और दूसरे हाथ में चाकू थी.

Jabalpur Armyman Suicide: जबलपुर में रिटायर्ड आर्मी मैन ने की LIVE खुदकुशी, देखें सुसाइड का वीडियो फुटेज

मौके पर मिला मोबाइल: पुलिस के मुताबिक, कमरा खून से लथपथ था. पुलिस को जांच पड़ताल पर पता चला कि, युवक की मौत काफी घंटे पहले हो चुकी थी. लॉज के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि, मृतक करीब 4 माह से यही रुका था. जब भी वह नरसिंहपुर से जबलपुर आता था तो लॉज में ही रूकता था. मृतक नरसिंहपुर का किराना व्यापारी है. इसका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय भी है. जिसके चलते कर्ज में डूब गया था. मृतक के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है. बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. (Jabalpur businessman commits suicide) (jabalpur suicide case (Jabalpur Gaurav Lodge Suicide Case) (Jabalpur Gaurav Lodge Suicide)

जबलपुर। गौरव लॉज के कमरा नंबर 104 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किराना व्यापारी ने कर्ज से परेशान होकर अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही लॉज कर्मियों ने मालिक को दी. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लॉज का कमरा खुलवाया तो युवक खून से लथपथ बिस्तर में पड़ा था. उसकी मौत हो चुकी थी. (Jabalpur businessman commits suicide) (jabalpur suicide case (Jabalpur Gaurav Lodge Suicide Case) (Jabalpur Gaurav Lodge Suicide).

नरसिंहपुर के व्यापारी ने जबलपुर में दी जान

खून से लथपथ बिस्तर: घटना कोतवाली थाना इलाके के बलदेव बाग स्थित गौरव लॉज की है. कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि, लॉज से सूचना मिली की नरसिंहपुर निवासी निलेश जाट सुबह से अपने रूम से बाहर नहीं आया है. लॉज के कर्मचारियों ने काफी दरवाजा खटखटाया आवाज दी फिर भी नीलेश अपने कमरे से बाहर नहीं आया. सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो निलेश जाट की एक हाथ की नस कटी हुई थी और दूसरे हाथ में चाकू थी.

Jabalpur Armyman Suicide: जबलपुर में रिटायर्ड आर्मी मैन ने की LIVE खुदकुशी, देखें सुसाइड का वीडियो फुटेज

मौके पर मिला मोबाइल: पुलिस के मुताबिक, कमरा खून से लथपथ था. पुलिस को जांच पड़ताल पर पता चला कि, युवक की मौत काफी घंटे पहले हो चुकी थी. लॉज के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि, मृतक करीब 4 माह से यही रुका था. जब भी वह नरसिंहपुर से जबलपुर आता था तो लॉज में ही रूकता था. मृतक नरसिंहपुर का किराना व्यापारी है. इसका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय भी है. जिसके चलते कर्ज में डूब गया था. मृतक के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है. बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. (Jabalpur businessman commits suicide) (jabalpur suicide case (Jabalpur Gaurav Lodge Suicide Case) (Jabalpur Gaurav Lodge Suicide)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.