जबलपुर। आत्मनिर्भर की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे भारत ने आज एक और ऊंचाई छुई है. केंद्रीय सुरक्षा संस्थान आयुध निर्माणी खमरिया म्युनिशन इंडिया लिमिटेड ने एयर फोर्स को 500 kg जीबी बमों की पहली खेप डिलीवर की है. इस मौके पर निर्माणी के जनरल मैनेजर सहित कई और अधिकारी मौजूद रहे. (500 kg bomb deliver to air force in jabalpur)
48 बम किये डिलीवरः फैक्ट्री के जीएम ने एयर फोर्स के अधिकारियों को बमो की खेप सौंपी है. जानकारी के मुताबिक 500 KG जीबी बम की डिजाइन भी ओएफके फैक्ट्री में हुई थी. इस बम को तैयार भी यहीं पर किया है. आज निर्माणी के जनरल मैनेजर एसके सिन्हा ने 48 बमों की डिलीवरी की है. (indian air force)
Vayu Shakti 2022: पोकरण में वायु सेना पांच मार्च को दिखाएगी दम खम
जीएम ने बताया कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आत्मनिर्भर भारत की और हम तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए बमों को एयर फोर्स अपने बेड़े में शामिल करेगा तो न सिर्फ एयर फोर्स की ताकत बढ़ेगी, बल्कि हमे भी गर्व होगा. जनरल मैनेजर एसके सिन्हा ने इस सफलता को लेकर कर्मचारी-अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है.