जबलपुर(Jabalpur)। रेलवे (Railway) में पदस्थ एक महिला कर्मचारी के साथ ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) करने वाली दो महिलाओं को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि उनका एक साथी अभी भी फरार है. पीड़ित महिला रेलकर्मी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. जानकारी के मुताबिक, महिला रेलवे में ऑपरेटिंग में कार्य करती है, बीते कई दिनों से दोनों महिला आरोपी उसे परेशान करते हुए लाखों रुपए ले चुकीं थी. जिसके बाद थक-हारकर पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत की. सिविल लाइन थाना पुलिस के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पहले की दोस्ती फिर महिला को ठगने लगी
रेलवे में पदस्थ महिला की सुमित आम्रवंशी नाम के एक युवक से दोस्ती थी. कुछ दिनों पहले ही सुमित ने अपनी पत्नी से महिला रेलकर्मी की मित्रता करवाई थी. इसके बाद दोनों हर जगह साथ में जाते. इस दौरान वह जो कुछ भी खरीदते, तो उसका बिल महिला रेलकर्मी से दिलवाते थे. इस बीच सुमित की पत्नी ने महिला रेलकर्मी से 3 लाख रुपए की मदद मांगी, लेकिन उसने मना कर दिया. जिसके बाद सुमित की पत्नी ने महिला पर चरित्र लांछन का आरोप लगाया.
सहेली के साथ की थी मारपीट
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने पैसे ऐंठने के लिए अपनी एक अन्य दोस्त का भी साथ लिया था. दोनों मिलकर महिला रेलकर्मी को परेशान कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही दोनों आरोपियों ने महिला रेलकर्मी से मारपीट भी की थी. इतना ही नहीं महिला आरोपियों ने पीड़िता के पति को भी चरित्र लांछन की शिकायत कर दी थी. जिसके बाद उसका पति अपने बच्चों को लेकर चला गया था.
महिला रेलकर्मी को दी जान से मारने की धमकी
दोनों महिला आरोपी लगातार रेलकर्मी से पैसे ले रहे थे. इसी बीच 5 अक्टूबर को महिला रेलकर्मी के मोबाइल पर एक फोन आता है, जिसमें सामने वाला व्यक्ति विकास द्विवेदी अपने आप को आरोपी महिला का रिश्तेदार बताता है. साथ ही यह कहता है कि अगर उसने 1 लाख रुपए नहीं दिए तो वह डीआरएम से शिकायत कर देगा. इतना ही नहीं पीड़िको को जान से मारने की धमकी तक दी जाती हे. जिसके बाद डरकर महिला थाने में शिकायत दर्ज करवा दी.
बंद हो सकता है बिजली का प्रोडक्शन, संकट में सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट, सिर्फ 3 दिन का ही कोयला शेष
रेखा की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत किया मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सिविल लाइन थाने को इस केस की डायरी सौंप दी गई. इधर सिविल लाइन थाना प्रभारी हिना खान ने अपनी एक टीम गठित की. उसके बाद दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं विकास द्विवेदी नाम का अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.