जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आज बेलवाग थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रामसुहावन सिंह को 25000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल, आरोपी सब इंस्पेक्टर ने फरियादी दुर्गा चौधरी के केस को निपटाने और उसे आरोपी न बनाने के लिए 25000 रुपए मांगे थे. जिसकी शिकायत फरियादी ने एसपी लोकायुक्त से की थी, जिसकी कोर्रवाई को दौरान एसआई को रंगे हाथ दबोचा गया है.
यह था मामला
फरियादी दुर्गा एक मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी, उसी कंपनी के दो कर्मचारियों को पुलिस ने जालसाज के केस में आरोपी बनाया था. चूँकि दुर्गा चौधरी भी उसी कंपनी में काम करती थी लिहाजा एसआई रामसुहावन उसे भी परेशान कर रहा था. हाल ही में, एसआई ने दुर्गा से 30 हजार रु की रिश्वत मांगी थी और कहा था कि, वह दुर्गा को इस केस से हटा देगा. हालाकि, बाद में मामला 25 हजार रु में तय हुआ था.
अब आपके व्हाट्सएप पर आएगा बिजली का बिल, जल्द मिलेगी उपभोक्ताओं को सुविधा
लोकायुक्त से की शिकायत
लगातार पैसे की मांग से परेशान होकर दुर्गा ने एसपी लोकायुक्त से शिकायत की. जिसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने डुमना नेचर पार्क स्थित एक कैफे में एसआई को रंगे हाथ पकड़ा.
केरल उच्च न्यायालय ने लोकायुक्त अध्यादेश के खिलाफ याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा
फूट-फूट कर रोने लगा एसआई
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने एसआई को रिश्वत लेते हुए पकड़ा वैसे ही वह फूट-फूटकर वही रोने लगा. डीएसपी जे.पी वर्मा की माने तो जमानत पर आरोपी एसआई को अभी छोड़ दिया गया है,लेकिन जल्द ही चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा.