जबलपुर। इंद्राना के जंगलों में शिकारियों ने तेंदुए को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना वन विभाग को मिलते ही हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर विभागीय अमले ने पहुंचकर तेंदुआ को जंगल से रेस्क्यू कर, पशु चिकित्सा महाविद्यालय की केजुअल्टी में रखा है, जहां उसका पीएम किया जा रहा है. वन विभाग परिक्षेत्र सहाय कालूराम पटेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि इंद्राना के घने जंगल में एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा है. तेंदुए की मौत का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा, लेकिन प्रथम दृष्टया जांच में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई है. तेंदुआ की उम्र करीब 12 साल है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी मौत की वजह की पुष्टि
जंगल की संपत्ति कहे जाने वाले वन्यजीवों का शिकार आमबात होती जा रही है. क्षेत्र बड़ा होने के चलते गश्ती दल महज खानापूर्ति कर रहे हैं, जिसके कारण स्थिति यह है कि जंगलों में अब वन्यजीवों की संख्या दिनोंदिन घटती जा रही है. शिकारी यहां घात लगाकर करंट का तार बिछाते हैं और शिकार के फंस जाने के बाद बाजार में बोली लगाकर तस्करी करते हैं. यदि यही हाल रहा तो जंगलों में एक दिन मात्र वन्यजीवों के अवशेष ही शेष रहेंगे. नानाजी देशमुख वैटनरी साइंस यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर शोभा जावरे का कहना है कि तेंदुए कि मौत का कारण प्रथम दृष्टया करंट लग रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कारण स्पष्ट होगा.