जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पर EOW ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जबलपुर नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर के घर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि नगर निगम में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर आदित्य शुक्ला के पास जांच में आय से 203 गुना ज्यादा संपत्ति मिलने का अनुमान है. अभी तक की जांच में घर से लाखों रुपए नगद, जमीन के कागज, दो आलीशान मकान के कागज और तीन कार की जानकारी सामने आई है. EOW ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. EOW ने आज तड़के सुबह 4 बजे आदित्य शुक्ला के रतन नगर स्थित आवास पर पहुंची थी.
कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
आदित्य शुक्ला के खिलाफ मिली थी शिकायत: मिली जानकारी मुताबित, EOW को नगर निगम में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर आदित्य शुक्ला के यहां आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद इसका गोपनीय सत्यापन कराया गया. आदित्य शुक्ला के खिलाफ सबूत मिलने के बाद EOW उनके आवास पर पहुंच गई. शुक्ला के खिलाफ धारा 13 (1) बी, 13(2), और 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के तहत केस दर्ज किया गया है. सर्च कार्रवाई के दौरान दस्तावेज और साक्ष्य के आधार पर अर्जित संपत्ति और व्यय का आकलन किया जा रहा है.
कई आलीशान मकान, तीन फोर व्हीलर का खुलासा: ईओडब्ल्यू द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्यौरे के अनुसार शुक्ला का रतन नगर में भूखंड है और आलीशान मकान बना हुआ है इतना ही नहीं, एक पुराने मकान को तोड़कर भी आलीशान पर मकान बनाया गया है. इसके अलावा तीन चार पहिया वाहन भी उनके पास हैं और 6 लाख से ज्यादा की राशि बैंक में जमा है. इसके अलावा कई दस्तावेज भी मिले हैं, जिनके आधार पर अर्जित संपत्ति और खर्च का आकलन किया जा रहा है. इस कार्रवाई को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेई ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "हर नगर निगम में आदित्य शुक्ला को ढूंढकर समाप्त करना चाहिए, भ्रष्ट कांग्रेसी मानसिकता समाप्त ही करनी होगी, धन्यवाद शिवराज जी."
अपडेट जारी...
(Jabalpur EOW Big Action) (EOW Raid at Municipal Corporation Sub Engineer House) (Property Worth Crores rupees found in Raid)