जबलपुर। इंसानों की हत्या या दुष्कर्म के मामले में कैंडल जुलूस निकलते और विरोध प्रदर्शन होते अक्सर देखा जाता है. लेकिन जबलपुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहाँ एक चार माह के कुत्ते की हत्या पर बवाल मचा हुआ है. जिसके विरोध में डॉग लवर्स कैंडल मार्च निकाल कर आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए.
आरोपियों को सजा दिलाने को लेकर कैंडल मार्च: जबलपुर में एक कुत्ते के प्रति लोगों की संवेदना देखी गई, जहां चार महीने के कुत्ते की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. 20 मार्च को मनोज तिवारी और विजय तिवारी ने तक्षशिला कॉलेज के पीछे 4 माह के कुत्ते की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जमकर रोष दिखाई दे रहा है. आरोपियों को सजा दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए और कैंडल मार्च निकालकर जमकर विरोध किया है.
पुलिस पर पैसे लेकर छोड़ने का आरोप: विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि विजय तिवारी और मनोज तिवारी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इन लोगों से ₹50 लेकर छोड़ दिया. जिसे लेकर इनका विरोध और बढ़ गया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग के लिए लोग सड़कों पर उतर आए. 20 मार्च को कुत्ते की हत्या को लेकर लोग अब आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
प्राथमिक शिक्षक ने पूरे गांव को ही बना दिया स्कूल, तस्वीरों में देखें जबलपुर का यह विलेज