जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में आज सुबह-सुबह एक सनसनीखेज़ हत्या का मामला सामने आया, जहां अपने डॉगी को घुमाने निकले एक 58 वर्षीय वृद्ध को हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया. ग्वारीघाट थाना अंतर्गत विसर्जन कुंड के पास हुई इस घटना में हमलावरों ने मृतक के शरीर पर करीब 2 दर्जन से अधिक वार किए और मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना का प्रत्यक्षदर्शी सिर्फ वह डॉगी ही है, जो अपने मालिक के साथ घूमने निकला था. Murder in Jabalpur, Jabalpur Crime News
हमलावरों ने रैकी कर दिया घटना को अंजाम: पुलिस के मुताबिक ग्वारीघाट दुर्गा नगर निवासी 58 वर्षीय प्रीतम रैकवार रोज की तरह आज भी अपने डॉगी को लेकर घूमने निकले थे, इस दौरान हत्याओं ने उन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटनास्थल से वह दुपहिया वाहन भी बरामद हुआ, जिससे मृतक अपने डॉगी को लेकर निकले थे. फिलहाल मामले को देख कर स्पष्ट हो रहा है कि हमलावरों ने पहले से ही रैकी कर घटना को अंजाम देने की तैयारी कर ली थी. क्योंकि जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था.
Rewa Blind Murder प्रेमी के प्यार पागल महिला ने रची पति के मौत की साजिश, शराब के साथ दिया मौत का जहर
जांच में जुटी पुलिस: घटनास्थल पर दूर-दूर तक खून के छींटे भी पाए गए है, हाथ, छाती, पेट और शरीर के हर अंग पर हमलावरों ने धारदार हथियारों से वार किया है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में वह जुट गई है.