जबलपुर(Jabalpur)। शहर के ग्वारीघाट थाना इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पोलीपाथर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की निर्मम हत्या (Brutal Murder) कर दी गई. आरोपी (Accused) ने पहले महिला का गला रेता फिर उसके सिर पर पत्थर पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि मृतक ह्यूमन ट्रेफिकिंग केस (Human Trafficking Case) की अहम गवाह (Witness) भी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Jabalpur Police) ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए डेड बॉडी को मेडिकल अस्पताल (Medical Hospital Jabalpur) भेज दिया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.
ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में मृतक थी अहम गवाह
मृतक ग्वारीघाट थाना इलाके के पोलिपाथर की रहने वाली थी. जो कि एक अहम केस में पुलिस की गवाह भी थी. दरअसल हाल ही में मदनमहल और ग्वारीघाट से एक गिरोह को पकड़ा गया था, जो जबलपुर से युवतियों को ले जाकर राजस्थान में बेचा करता था. कुछ दिन पहले ही मृतक राजस्थान से जबलपुर आई थी. जिसके बाद उसने पूरे मामले का खुलासा किया था. पुलिस ने मृतक को ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में अहम गवाह बनाया था. उसी की निशानदेही पर जांच भी हो रही थी.
महिला की बेरहमी के कर दी हत्या
मृतक पोलीपाथर में अकेले ही एक किराए के मकान में रहती थी. कुछ दिन पहले ही वह राजस्थान से जबलपुर आई थी. जहां उसने बताया कि जबलपुर की बहुत सी महिलाओं को राजस्थान में ले जाकर बेचा जा रहा है. पुलिस ने मृतक की शिकायत के आधार पर पूछताछ भी शुरू कर दी थी. इस बीच पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले. लेकिन ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में पुलिस महत्वपूर्ण कड़ी तक पहुंच पाती उससे पहले ही गवाह की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बड़ी ही बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने पहले महिला का गला रेता, फिर उसके सिर पर पत्थर पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
Triple Murder: एक ही कमरे में मिला पति-पत्नी और बच्ची का शव, FSL कर रही अंधे कत्ल की जांच
पप्पू गढ़वाल नाम के व्यक्ति पर हत्या के आरोप
हत्या की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल सहित ग्वारीघाट थाना पुलिस का स्टाफ भी पहुंचा. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि जिस घर में महिला की लाश मिली है, वह पप्पू गढ़वाल का है. बीती रात वह उसके साथ भी थी. बताया यह भी जा रहा है कि रात को पप्पू गढ़वाल और महिला का किसी बात पर विवाद हुआ था. संभावना जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल मौके से पप्पू गढ़वाल भी फरार बताया जा रहा है.