ETV Bharat / city

Jabalpur Court News हनी ट्रैप में फंसाने वाली के खिलाफ दर्ज करो अवैध वसूली का केस, कोर्ट ने दिए निर्देश - सोनिया केसावनी

महिला आरोपी द्वारा ब्लैकमेलिंग के ऐसे ही एक मामले में पीड़ित पक्ष ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन इस मामले में महिला थाने की तरफ से सोनिया के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद जिला कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हनीट्रैप में फंसा कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली महिला आरोपी के खिलाफ धारा 389 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.Jabalpur Court News, register a case against woman accused

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 3:12 PM IST

जबलपुर। पति सहित 3 अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज करवाने वाली महिला के खिलाफ ही कोर्ट ने प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जबलपुर जिला न्यायालय ने एक युवक की याचिका की सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिए. जिसके तहत महिला के खिलाफ अवैध वसूली सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

यह है पूरा मामला: गोरखपुर निवासी अमन मेहता 29 साल ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था. जिसमें कहा गया था कि शादी डॉट कॉम के माध्यम से उसके पास सोनिया केसवानी का रिश्ता आया था. इसके बाद दोनों फोन पर बातचीत करने लगे और मिलना जुलना शुरू हुआ. इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से 26 जून को शहर के एक होटल में सगाई हुई. इसके अगले ही दिन अमन और उसके परिजनों को पता चला कि सोनिया पहले से शादीशुदा है. वह कई लोगों के खिलाफ बलात्कार के प्रकरण दर्ज करवा चुकी है. सोनिया ने अपने पति विकास के खिलाफ दो बार इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में बलात्कार के मामले दर्ज करवाए हैं. प्रकरण दर्ज करवाने के बाद वह इन लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए की मांग करती है.

बेकरी कारोबारी के खिलाफ महिला ने दर्ज कराई दुष्कर्म की शिकायत, पुलिस का दावा पहले भी कई लोगों को बना चुकी है हनीट्रैप का शिकार

अमन को भी दी बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी: सोनिया केसवानी की असलियत का खुलासा होने केबाद जब अमन और उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद वह अमन को भी बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देने लगी. इस मामले में अमन की मां ने महिला थाने में सोनिया की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन इस मामले में महिला थाने की तरफ से सोनिया के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था. जिसके बाद जिला कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हनीट्रेप में फंसा कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली महिला आरोपी सोनिया केसवानी के खिलाफ धारा 389 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

जबलपुर। पति सहित 3 अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज करवाने वाली महिला के खिलाफ ही कोर्ट ने प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जबलपुर जिला न्यायालय ने एक युवक की याचिका की सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिए. जिसके तहत महिला के खिलाफ अवैध वसूली सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

यह है पूरा मामला: गोरखपुर निवासी अमन मेहता 29 साल ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था. जिसमें कहा गया था कि शादी डॉट कॉम के माध्यम से उसके पास सोनिया केसवानी का रिश्ता आया था. इसके बाद दोनों फोन पर बातचीत करने लगे और मिलना जुलना शुरू हुआ. इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से 26 जून को शहर के एक होटल में सगाई हुई. इसके अगले ही दिन अमन और उसके परिजनों को पता चला कि सोनिया पहले से शादीशुदा है. वह कई लोगों के खिलाफ बलात्कार के प्रकरण दर्ज करवा चुकी है. सोनिया ने अपने पति विकास के खिलाफ दो बार इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में बलात्कार के मामले दर्ज करवाए हैं. प्रकरण दर्ज करवाने के बाद वह इन लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए की मांग करती है.

बेकरी कारोबारी के खिलाफ महिला ने दर्ज कराई दुष्कर्म की शिकायत, पुलिस का दावा पहले भी कई लोगों को बना चुकी है हनीट्रैप का शिकार

अमन को भी दी बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी: सोनिया केसवानी की असलियत का खुलासा होने केबाद जब अमन और उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद वह अमन को भी बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देने लगी. इस मामले में अमन की मां ने महिला थाने में सोनिया की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन इस मामले में महिला थाने की तरफ से सोनिया के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था. जिसके बाद जिला कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हनीट्रेप में फंसा कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली महिला आरोपी सोनिया केसवानी के खिलाफ धारा 389 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.