ETV Bharat / city

बदमाशों ने फायरिंग कर ATM वैन से लूटा 40 लाख रुपयों से भरा कैश बॉक्स, 1 गार्ड की मौत, 6 राउंड फायर किए - बदमाशों ने एटीएम कैश वैन लूटी

अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े शहर के तिलहरी इलाके में एटीएम कैश वैन (atm case van robbed) लूट ली है. बदमाशों ने लूट के दौरान वैन में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों को गोली मार दी है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम कैश वैन के दो सुरक्षा गार्ड्स को भी गोली मार दी.

jabalpur atm case van robbed
बदमाशों ने एटीएम कैश वैन लूटी
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 7:10 PM IST

जबलपुर। अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े शहर के तिलहरी इलाके में एटीएम कैश वैन (atm case van robbed) लूट ली है. बदमाशों ने लूट के दौरान वैन में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों को गोली मार दी है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम कैश वैन के दो सुरक्षा गार्ड्स को भी गोली मार दी. जिसके बाद दोनों गार्डों को घायल हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हमले में घायल हुए एक गार्ड के मौत हो गई है. वैन में ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे. बदमाश कैश वैन से 40 लाख रुपए से भरा बॉक्स लूट कर ले गए हैं. कैश वैन गोरा बाजार क्षेत्र के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में पैसे जमा करने जा रही थी, उसी वक्त बाइक सवाल दो बदमाशों ने फायरिंग कर वैन से नोटों से भरा बॉक्स लूट लिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

बदमाशों ने एटीएम कैश वैन लूटी

एटीएम के पास ही छुपकर बैठे थे बदमाश
बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और 3 गार्डों को गोली मारी. वारदात बैंक के बाहर लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई. फायरिंग में राज बहादुर पटेल नाम के गार्ड की मौत हो गई, जबकि राजबहादुर सिंह, श्रीयांश ताम्रकार और ड्राइवर अभिषेक यादव घायल हैं. वारदात दोपहर करीब 3 बजे के आसपास की है जब कैश वैन तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के परिसर में बने ATM में पैसे जमा कराने आई थी. उसी वक्त पहले से एटीएम की दीवार के पास छुपकर बैठे बदमाशों ने फायरिंग कर दी. वैन में आए दो गार्ड बैंक के अंदर थे. एक गार्ड और ड्राइवर वैन में था. इसके बाद फायरिंग करते हुए बदमाश गार्ड को गोली मार रुपयों से भरा बॉक्स ले कर भाग गए. बदमाशों ने इस दौरान छह राउंड फायरिंग की. जिस गार्ड को बदमाशों ने गोली मारी उसकी मौत हो गई है.

jabalpur atm case van robbed
बदमाशों ने एटीएम कैश वैन लूटी

कैश बॉक्स लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

पुलिस जांच में सामने आया है कि दो बदमाश बाइक से आए थे. जिनमें से एक बैंक में घुस गया और एक बाहर खड़ा रहा. अंदर आए बदमाश ने कैश लेकर आ रहे गार्ड और दूसरे गार्ड पर गोली चलाई. इसी दौरान बाहर खड़े बदमाश ने वैन में मौजूद गार्ड और ड्राइवर को गोली मारी और 40 लाख रुपयों से भरा कैश बॉक्स लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में अपनी स्पेशल टीम को लगाया हुआ है.

जबलपुर। अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े शहर के तिलहरी इलाके में एटीएम कैश वैन (atm case van robbed) लूट ली है. बदमाशों ने लूट के दौरान वैन में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों को गोली मार दी है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम कैश वैन के दो सुरक्षा गार्ड्स को भी गोली मार दी. जिसके बाद दोनों गार्डों को घायल हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हमले में घायल हुए एक गार्ड के मौत हो गई है. वैन में ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे. बदमाश कैश वैन से 40 लाख रुपए से भरा बॉक्स लूट कर ले गए हैं. कैश वैन गोरा बाजार क्षेत्र के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में पैसे जमा करने जा रही थी, उसी वक्त बाइक सवाल दो बदमाशों ने फायरिंग कर वैन से नोटों से भरा बॉक्स लूट लिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

बदमाशों ने एटीएम कैश वैन लूटी

एटीएम के पास ही छुपकर बैठे थे बदमाश
बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और 3 गार्डों को गोली मारी. वारदात बैंक के बाहर लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई. फायरिंग में राज बहादुर पटेल नाम के गार्ड की मौत हो गई, जबकि राजबहादुर सिंह, श्रीयांश ताम्रकार और ड्राइवर अभिषेक यादव घायल हैं. वारदात दोपहर करीब 3 बजे के आसपास की है जब कैश वैन तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के परिसर में बने ATM में पैसे जमा कराने आई थी. उसी वक्त पहले से एटीएम की दीवार के पास छुपकर बैठे बदमाशों ने फायरिंग कर दी. वैन में आए दो गार्ड बैंक के अंदर थे. एक गार्ड और ड्राइवर वैन में था. इसके बाद फायरिंग करते हुए बदमाश गार्ड को गोली मार रुपयों से भरा बॉक्स ले कर भाग गए. बदमाशों ने इस दौरान छह राउंड फायरिंग की. जिस गार्ड को बदमाशों ने गोली मारी उसकी मौत हो गई है.

jabalpur atm case van robbed
बदमाशों ने एटीएम कैश वैन लूटी

कैश बॉक्स लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

पुलिस जांच में सामने आया है कि दो बदमाश बाइक से आए थे. जिनमें से एक बैंक में घुस गया और एक बाहर खड़ा रहा. अंदर आए बदमाश ने कैश लेकर आ रहे गार्ड और दूसरे गार्ड पर गोली चलाई. इसी दौरान बाहर खड़े बदमाश ने वैन में मौजूद गार्ड और ड्राइवर को गोली मारी और 40 लाख रुपयों से भरा कैश बॉक्स लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में अपनी स्पेशल टीम को लगाया हुआ है.

Last Updated : Feb 11, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.