जबलपुर। स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए शिक्षा विभाग शिक्षकों को ट्रेनिंग दे रहा है, जिससे स्कूल में बच्चों का विकास हो, साथ ही बच्चे छोटे मंच से लेकर बड़े मंच तक अपनी बात को लोगों के सामने आसानी से बिना डरे बोल सकें, इसके लिए अब शिक्षकों को इस तरह ट्रेनिंग दी जा रही है ,कि वह ट्रेनिंग में जो भी सीख रहे हैं उन्हें बच्चों को भी सिखा सकें।
यह कार्यक्रम मॉडल हाई स्कूल में प्राचार्य शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है जिसमें 10 मास्टर ट्रेनर द्वारा करीब 165 टीचरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। निबंध,लेखन प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शिक्षकों प्राचार्यों से कराई जा रही है। इसके साथ ही इन्हे चार समूह में बांट कर अलग अलग प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
हालांकि ट्रेनिंग में प्राचार्य ने नाराजगी भी जाहिर की उनका कहना है लेकिन इसके बावजूद भी वह इस तरह की ट्रेनिंग पाकर काफी खुश हैं।